Vande Bharat Express Train: देश की आधुनिक और सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों को लेकर नेटवर्क को बड़ा करने की तैयारी कर ली है. देश के अलग—अलग रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है. इस बीच कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि देश में बहुत जल्द 200 स्लीपर क्लास वंदे भारत ट्रेन जल्द चलेगी, जिसके लिए टेंडर का प्रोसेस इस महीने तक पूरा कर लिया जाएगा. 


रेलवे मंत्रालय की ओर से 2025 के अंत तक 278 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है. हालांकि अभी तक सिर्फ 8 वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया गया है. बाकी के वंदे भारत ट्रेनों के लिए काम जारी है. पहले 78 वंदे भारत ट्रेनों को बनाने का काम ICF चेन्नई और प्राइवेट कंपनी मेधा को दिया गया है. ये सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चेयरयान हैं. 


15 अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्लान 


पीएम मोदी ने पिछले साल लाल किले से 15 अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया ​था. ऐसे में तेजी से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को तैयारी किया जा रहा है. वहीं कुल मिलाकर 478 वंदे भारत ट्रेनों को तैयार करने की अनुमति दी जा चुकी है. अगले स्टेप में 200 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को बनाने का काम किया जाएगा. ये ट्रेनें 160 किमी की रफ्तार से चलेंगी. 


कबतक तैयार होंगी 478 वंदे भारत ट्रेनें 


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी थी कि देश में स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जाएगा. इन ट्रेनों के लिए टेंडर जल्द ही निकाला जाएगा. हालांकि कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर कोच वाली ट्रेनों के लिए टेंडर इस महीने में निकाला जा सकता है, जो कंपनियां सबसे अधिक बोली लगाएंगी, उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनाने का टेंडर दिया जाएगा. रेलमंत्री ने कहा है कि 2027 तक 478 वंदे भारत ट्रेनें बन कर तैयार हो जाएंगी. 


सबसे कम बोली लगाने वालों को मिलेगा टेंडर 


रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे दो सबसे कम बोली लगाने वाले कंपनियों को टेंडर जारी करेगा, जो सबसे कम बोली लगाएगा, उसे 120 वंदे भारत ट्रेनों के बनाने का कंट्रैक्ट दिया जाएगा, तो वहीं दूसरे को 80 वंदे भारत ट्रेनों का कंट्रैक्ट दिया जाएगा.