Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने देश की 13वीं वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रैवल टाइमिंग में 15 मिनट की कटौती करने का फैसला लिया है. सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब 8 घंटे 15 मिनट में अपना सफर पूरा करेगी. 17 मई 2023 से यह ट्रेन अपने नए टाइमिंग के हिसाब से चलेगी. इसके अलावा रेल मंत्रालय की तरफ एक और निर्णय लिया गया है.

8 नए कोच जोड़े गए

सिकंदराबाद और तिरुपति वंदे भारत ट्रेन में 8 नए कोच जोड़े गए हैं, जिससे अब इसमें यात्रियों को ले जाने की क्षमता बढ़ गई है. साउथ सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अरुण कुमार जैन ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में ज्यादा सुविधाओं के साथ-साथ ट्रैवल टाइमिंग में भी कमी की गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी यात्रा में सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकती है. 

ये होगी नई टाइमिंग

यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद से निकलती है. यात्रा के दौरान यह ट्रेन 7:29 बजे नलगोंडा, 9:35 बजे गुंटूर, 11:12 बजे ओंगोल, 12:29 बजे नेल्लोर स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 2:30 बजे तिरुपति पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 3:15 बजे फिर यह वंदे भारत ट्रेन तिरुपति से खुलकर रात 11:30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी से इन सब मुद्दों को लेकर शिकायतें की गई थीं. केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने ट्वीट कर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 और बोगियां जोड़े जाने की जानकारी दी.

इसके अलावा साउथ सेंट्रल रेलवे ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी. सिकंदराबाद से तिरुपति तक चलने वाले इस वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 अप्रैल 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस तीन महीने से भी कम समय में तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है.

ये भी पढ़ें

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन व्‍यवस्‍था बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी करेंगे आंदोलन, 21 मई को निकालेंगे मशाल जुलूस