देश के करोड़ों किसानों की नजर इस समय पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त पर टिकी हुई हैं. इससे पहले, 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी. इस योजना के तहत किसानों को हर 4 महीने में ₹2000 की सहायता दी जाती है, यानी पूरे साल में ₹6000 की आर्थिक मदद, यह पैसा सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) जरूरी है.
हालांकि, सिर्फ एक योजना के भरोसे मत बैठिए, सरकार ने किसानों के लिए और भी कई बेहतरीन योजनाएं शुरू की हैं जो आपकी खेती, इनकम और फ्यूचर को सेफ और मजबूत बना सकती हैं. चलिए जानते हैं ऐसी कुछ सरकारी योजनाएं जो अन्नदाता की किस्मत बदल सकती हैं.
1. प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना
इस नई योजना की शुरुआत जुलाई 2025 में हुई है. इसका मकसद किसानों को अनाज के भंडारण और फसल उत्पादन, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट में मदद देना है. इसमें किसानों को गोदाम, कोल्ड स्टोरेज और अन्य सुविधाएं बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिलती है, इस योजना में आवेदन करने के लिए आप कृषि विभाग की वेबसाइट या जिला कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
अगर फसल बारिश, सूखा, कीट या बीमारी से खराब हो जाए, तो इस बीमा योजना से मुआवजा मिलता है. इस योजना में किसान को बहुत कम प्रीमियम देना होता है, बाकी सरकार देती है. इसमें रजिस्ट्रेशन CSC, बैंक या वेबसाइट से हो सकता है.
3. राज्य की फसल बीमा योजनाएं
PMFBY के अलावा कई राज्य अपनी बीमा योजनाएं चलाते हैं. इनसे सूखा, बाढ़ या ओलावृष्टि जैसी आपदाओं में किसानों को मदद मिलती है. इस योजना का फायदे उठाने के लिए आप बैंक, बीमा एजेंट या कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं.
4. कृषि उड़ान योजना
यह योजना किसानों की सब्जी और फल जैसी जल्दी खराब होने वाली फसलों को हवाई मार्ग से बड़े बाजारों तक पहुंचाने में मदद करती है. इससे सही समय पर उपज बिकती है और अच्छे दाम मिलते हैं. इसके लिए स्थानीय मंडी या FPO से संपर्क करें.
5. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
अगर आप छोटे या सीमांत किसान हैं और 60 साल की उम्र के बाद कुछ पक्का इनकम चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए है. इसमें आपको हर महीने 3000 रुपए पेंशन दी जाती है. इसके लिए हर महीने थोड़ा सा पैसा जमा करना होता है और उतना ही सरकार भी देती है. आप LIC ऑफिस, CSC सेंटर या Maandhan पोर्टल पर जाकर इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को नहीं मिलता पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ, जानिए पात्रता से लेकर आवेदन करने का तरीका