UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ राज्य के अलग-अलग नागरिकों को दिया जाता है. बच्चों के लिए बुजुर्गों के लिए तो वहीं महिलाओं के लिए अलग-अलग तौर पर सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है.

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की बच्चियों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. जिसमें हाल ही में एक योजना में बदलाव करते हुए सरकार ने अब बेटियों के खाते में 60,000 भेजने का ऐलान किया है. चलिए आपको बताते हैं. क्या है यह योजना और किन बेटियों को मिलता है इसका फायदा. 

सामूहिक विवाह योजना में हुए बदलाव

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता दी जाती है. सामूहिक विवाह योजना के जरिए सरकार की ओर से बेटियों की शादी में 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी. लेकिन अब सरकार ने इस योजना में मिलने वाली राशि को 51 हजार रुपये बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है.

इसमें से योजना के तहत 60 हजार रुपये सीधे बेटी के खाते में भेज दिए जाएंगे. इसके अलावा 25,000 रुपये नवविवाहित जोड़े को तोहफे के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा बाकी के 15,000 रुपये विवाह समारोह के आयोजन पर खर्च किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: इस उम्र के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट के बिना नहीं बनता है ड्राइविंग लाइसेंस, ये है नियम

इन बेटियों को मिलता है फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पत्रताएं तय की गई हैं. इस योजना के तहत उन परिवारों की बेटियों को लाभ दिया जाता है. जिनकी सालाना आय तीन लाख रुपये तक या उससे कम होती है. बता दें पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये तक थी. योजना में लाभ लेने वाली लड़की की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. लड़की का विवाह सामूहिक विवाह योजना के तहत होना चाहिए.  

यह भी पढ़ें: हिंदू हो या मुस्लिम? अगर कोई धर्म पूछे तो कहां कर सकते हैं इसकी शिकायत, कितनी मिलती है सजा

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवार अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर या फिर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे जिनमें आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और शादी से जुड़े दस्तावेज शामिल होंगे. 

यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में किस उम्र तक के किसान कर सकते हैं आवेदन, जान लीजिए नियम