नेशनल हाइवे का इस्तेमाल करने वाले दोपहिया वाहनों के लिए टोल टैक्स में छूट पहले की तरह जारी रहेगी और उनसे किसी तरह का कोई चार्ज वसूला नहीं जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया है कि दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स वसूलने का कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि मोदी सरकार आने वाले दिनों में नेशनल हादवे का इस्तेमाल करने वाले दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्स वसूल करेगी. अब नितिन गडकरी ने इस पर सफाई दी है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, कुछ मीडिया हाउसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं. दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी.
क्या किया जा रहा था दावा?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार की तरफ से दो- पहिया वाहन चलाने वालों के लिए आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत उन्हें 15 जुलाई, 2025 से नेशनल हाइवे का इस्तेमाल करने पर टोल टैक्स देना होगा. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि नए नियमों के अनुसार, दो-पहिया वाहनों को FASTag के जरिए टोल टैक्स देना होगा और नियमों को उल्लंघन करने पर दो हजार रुपये जुर्माना भी वसूला जाएगा. हालांकि, अब केंद्रीय मंत्री की ओर से इस पर सफाई दी गई है और रिपोर्ट्स का खंडन किया गया है.
15 अगस्त से बनेगा मासिक पास
बता दें, केंद्र सरकार ने बीते दिनों वाहन चालकों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया था. सरकार की तरफ से सालाना पास को लेकर घोषणा की गई थी. इसके तहत वाहन चालक 3000 रुपये की कीमत वाला फास्टैग बनवा सकते हैं, जो एक्टिव होने की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं के लिए वैध होगा. इस पास 15 अगस्त, 2005 से प्रभावी होगा.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 2 लाख रुपये तक महंगे होने वाले हैं फ्लैट, जानें कम दाम में कैसे खरीदें?