South Central Railway News: आंध्रप्रदेश के वादुगुपाडु और वेदयापलेम रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक की दूसरी लाइन के कार्य के लिए रेलवे ने लाइन ब्लॉक व पावर ब्लॉक का फैसला किया है. इस कारण 20 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक इस रूट पर वेदयापलेम व नेल्लोर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी. इन रेलवे स्टेशनों के अलावा ट्रेनें अपने निर्धारित रूट पर दौड़ेंगी. दक्षिण मध्य रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए यात्रियों को वैकल्पिक साधनों के उपयोग की सलाह दी है. रेलवे ने कहा है कि लोगों की यात्रा को सुविधाजनक और समय की  बचत के लिए लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है. इस काम के बाद ट्रेनों का संचालन कुशलता से किया जा सकेगा.


आशिंक रूप से कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें


ट्रेन संख्या 06745 - सुल्लुरुपेटा नेल्लोर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक 07.50 बजे सुल्लुरुपेटा से वेदयापलेम और नेल्लोर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी. इन दिनों में इसका संचालन वेदयापलेम रेलवे स्टेशन से नेल्लोर रेलवे स्टेशन के बीच नहीं होगा.


ट्रेन संख्या 06746 - नेल्लोर-सुल्लुरुपेटा मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 29 सितंबर तक सुबह सवा दस बजे नेल्लोर रेलवे स्टेशन से चलेगी. लेकिन नेल्लोर और वेदयापलेम के बीच इसका संचालन नहं होगा. यहां यह आशिंक रूप से कैंसिल रहेगी. वेदयापलेम से यह ट्रेन 10.25 बजे चलेगी. लेकिन ऊपर दी गईं तारीखों  इसका संचालन ननेल्लोर से वेदयापलेम के बीच नहीं होगा.


ट्रेन संख्या 06747 - सुल्लुरुपेटा नेल्लोर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक दोपहर 15.50 बजे सुल्लुरुपेटा से वेदयापलेम और नेल्लोर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी. इन तारीखों में ट्रेन का संचालन वेदयापलेम और नेल्लोर के बीच नहीं होगा.


ट्रेन संख्या 06748 - नेल्लोर-सुल्लुरुपेटा मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शाम सवा छह बजे नेल्लोर से चलती है. जो 20 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक नेल्लोर और वेदयापलेम के बीच कैंसिल रहेगी. यह ट्रेन वेदयापलेम से 18.23 बजे शुरू होगी.


ट्रेन संख्या 06751 - सुल्लुरुपेटा नेल्लोर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सुल्लुरपेटा से दस बजे चलती है. यह ट्रेन 20 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक वेदयापलेम नेल्लोर के बीच नहीं चलेगी. यहां यह ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.


यह भी पढ़ें-


Indian Railway: नवरात्र में ट्रेन के अंदर मिलेगी व्रत की थाली, इस तरह होगी बुकिंग


Indian Railway: टोल फ्री नंबर से मोबाइल एप तक अपडेट है भारतीय रेलवे, मदद या शिकायत के लिए अपनाये ये आसान तरीका