Indian Railway Freight Corridor News: देश में अधिक से अधिक और तेज गति से माल ढुलाई के लिए रेलवे अलग से फ्रेट कॉरिडोर बना रहा है. कई हिस्सों में इसका काम पूरा होने को है. जबकि कई जगह इसको बढ़ाया भी जा रहा है. उत्तर-दक्षिण को जोड़ने के लिए मध्य प्रदेश में नया प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है. इस कॉरिडोर के लिए सेटेलाइट सर्वे का काम पूरा हो गया है. जिसके तहत वैतूल के तकरीबन 33 गांव से होकर यह कॉरिडोर गुजरेगा. मैदानी सर्वे के बाद किसानों से उनकी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. रेलवे का यह कॉरिडोर जहां भारतीय रेलवे की उन्नति के लिए लाभदायक रहेगा. वहीं, अधिग्रहण और कॉरिडोर बनने से क्षेत्र का विकास भी हो सकेगा. आसपास के किसान, व्यापारी, उद्योगपति और व्यवसाय कम से कम समय में अपने माल को ट्रांसपोर्ट कर पाएंगे.

मालगाड़ी के स्वतंत्र रेल लाइन को फ्रेट कॉरिडोर कहा जाता है. इस रेलवे लाइन पर यात्रियों की ट्रेन नहीं चलेगी.  बल्कि सिर्फ और सिर्फ माल ढोने वाली गाड़ियां चलेंगी. एक तरफ यात्री रेलवे लाइन से ट्रैफिक कम होगा. ट्रेनों का संचालन सुगम होगा. इनकी स्पीड बढ़ाई जा सकेगी. वहीं मालगाड़ी स्वतंत्र रेलवे लाइन पर तेज गति से दौड़ सकेंगी. किसी कारण स्टेशन पर खड़ा करना या घंटों तक मालगाड़ियों को रोके रखने की स्थिति खत्म हो जाएगी. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन यह फ्रेट कॉरिडोर तैयार करा रहा है. महाप्रबंधक अजय कुमार ने मई महीने में बैतूल कलेक्टर को फ्रेट कॉरिडोर संबंधी पत्र भेजा था. जिसमें सर्वे आदि की अनुमति मांगी गई थी. वहीं उन गांव की सूची कलेक्टर को सौंपी गई. जहां से होकर फ्रेट कॉरिडोर गुजरेगा. जमीन अधिग्रहण में राजस्व विभाग रेलवे का सहयोग करेगा. फ्रेट कॉरिडोर की डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंसी, आर्किटेक्ट इंजीनियर्स आदि को जिम्मा सौंप दिया गया है.

इन क्षेत्रों से गुजरेगा फ्रेट कॉरिडोर

विजयवाड़ा के इटारसी के बीच तैयार किए जा रहे फ्रेट कॉरिडोर में शाहपुर, बैतूल और मुलताई तहसील के गांव शामिल हो रहे हैं. शाहपुर तहसील के गुरगुंदा, भौरा, कुंडी, वंकाखोदरी, चापड़ामाल, चिखलदाखुर्द, पाठई, वनग्राम, निशानरैय्यत, मोतढाना, फ्लासपानी, जामपानी, बरैठा, मोखामाल, हरदू, माली सिलपटी, देशावाड़ी, सितलझिरी आदि गांव शामिल हो रहे हैं. बैतूल तहसील के गजपुर, माथनी, मंडईखुर्द, मंडई बुजुर्ग, बोरगांव, वयावाड़ी, झाड़ेगांव, पांगरा, भडूस, परसेड़ा, थनौरा, भांगीतेड़ा, बड़ौरा, भरकवाड़ी, बैतूलबाजार, हनौतिया, सिगनवाड़ी, चकोरा, वाजपुर, कलापुर, मलकापुर, किल्लीट, रतनपुर, वागदा, वरसाली, लाखापुर, मोरडोंगरी, ठानी रैय्यत, ठानी माल आदि गांव शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा आसपास के कई दर्जन गांव से भी यह रेलवे लाइन बिछाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-

Indian Railway: रेलवे स्टेशनों पर क्यों होती है पीले रंग की टाइल्स, फैक्ट्स जानकर हो जाएंगे हैरान

Indian Railway: रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी बड़ी-बड़ी स्क्रीन, अब ट्रेन का इंतजार नहीं होगा बोरिंग