Train Real Time Status: दिसंबर और जनवरी का महीना आते ही ट्रेन और फ्लाइट लेट होने की खबरें भी आने लगती हैं. खराब मौसम और कोहरे के चलते कई ट्रेनें रोजाना देरी से चलती हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार घंटों तक रेलवे स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में कई लोग जल्दी पहुंचने के लिए किसी दूसरे साधन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं?


आमतौर पर अब ट्रेनें अक्सर लेट नहीं होती हैं, लेकिन सर्दियों में घने कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों को अपनी रफ्तार कम करनी पड़ती है, जिसके चलते वो कई घंटे लेट हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपको ये जानकारी होनी जरूरी है कि आप कैसे अपनी ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस चेक कर सकते हैं. 


कैसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस?
किसी भी ट्रेन की रियल टाइम यानी सटीक जानकारी पाने के लिए कई तरीके हैं. ट्रेन रनिंग स्टेटस को आप गूगल पर कई तरह से देख सकते हैं, इसके लिए अलग-अलग वेबसाइट्स डेटा मुहैया कराती हैं. आप enquiry.indianrail.gov.in पर भी स्टेटस चेक कर सकते हैं. वहीं अगर आपको अपने फोन पर ही आसानी से स्टेटस चेक करना है तो आप व्हॉट्सऐप चैटबोट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले चैटबोट नंबर +91-9881193322 को अपने फोन में सेव करना होगा. यहां आपको तमाम तरह की जानकारी मिलेगी, साथ ही आप अपने पीएनआर नंबर से लाइव स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 को डायल करके भी अपनी ट्रेन का स्टेटस पूछ सकते हैं. 


हालांकि कई बार देखा जाता है कि ट्रेन का स्टेटस चेक करने के बावजूद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ट्रेन लेट होने की स्थिति में आप रेलवे से रिफ्रेशमेंट और तीन घंटे बाद रिफंड की मांग भी कर सकते हैं. रिफंड तभी मिलता है जब आप किसी और साधन से यात्रा करते हैं या ट्रेन में सवार नहीं होते हैं. 


ये भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना में कौन से किसानों को मिलता है पैसा, क्या है आय की सीमा?