आज के समय में भारत में जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है और उसी के साथ सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. हर कोई जल्दी में है, किसी को ऑफिस पहुंचना है, किसी को स्कूल, किसी को बिजनेस के लिए जाना है, तो किसी को अपने काम से, इस भागदौड़ भरी लाइफ में लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं. कई बार लोग जानबूझकर नियम तोड़ते हैं, और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें यह पता ही नहीं होता कि नियम तोड़ने पर चालान कितना लगता है या एक दिन में कितनी बार चालान कट सकता है.
कई लोग यह मान लेते हैं कि अगर एक बार चालान कट गया, तो उस दिन दोबारा चालान नहीं कट सकता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एक ही दिन में आपका चालान कितनी बार कट सकता है, और किन नियमों को तोड़ने पर बार-बार जुर्माना देना पड़ सकता है.
एक दिन में आपकी गाड़ी के कितने चालान हो सकते हैं?
कई लोग सोचते हैं कि एक दिन में सिर्फ एक ही बार चालान कट सकता है. जैसे ही चालान भर दिया, उसके बाद दिन भर आप चाहे जितनी बार नियम तोड़ो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) के मुताबिक, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा नियम तोड़ा है. कुछ नियम ऐसे होते हैं, जिन पर एक ही दिन में सिर्फ एक बार चालान कट सकता है, जबकि कुछ नियम ऐसे हैं जिन्हें तोड़ने पर हर बार जुर्माना भरना पड़ सकता है यानी कुछ नियमों के अनुसार, एक दिन में आपकी गाड़ी के कई बार चालान हो सकते हैं.
किन नियमों को तोड़ने पर दिन में कई बार चालान कट सकता है?
1. ओवरस्पीडिंग - अगर आप सड़क पर तय सीमा से ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाते हैं, तो यह गंभीर नियम उल्लंघन है. इस नियम को तोड़ने पर हर बार आपका चालान कट सकता है. जैसे आपने एक बार ओवरस्पीडिंग की, चालान कटा, फिर कुछ किलोमीटर आगे फिर से स्पीड लिमिट पार की, तो फिर से चालान कटेगा. अगर आप हाईवे पर सफर कर रहे हैं और कई बार स्पीड क्रॉस करते हैं, तो उतनी बार आपका चालान बनेगा.
2. रेड लाइट जंप करना - अगर आपने ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने के जगह सीधे गाड़ी निकाल ली, तो यह रेड लाइट जंप करना कहलाता है. ऐसा करने पर आपका चालान बन सकता है और अगर आपने ऐसा बार-बार किया तो हर बार चालान कटेगा.
3. गलत साइड में गाड़ी चलाना - कुछ लोग जल्दी पहुंचने के लिए उल्टी साइड में गाड़ी चला लेते हैं, जिसे रॉन्ग साइड ड्राइविंग कहा जाता है. यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि हादसे का बड़ा कारण भी है. इस गलती पर भी हर बार चालान काटा जा सकता है.
किस नियम को तोड़ने पर सिर्फ एक बार चालान कटता है?
अगर आप टू व्हीकल चला रहे हैं और हेलमेट नहीं पहना है, तो यह नियमों का उल्लंघन है. लेकिन इस स्थिति में आपका चालान सिर्फ एक बार ही कटेगा. जैसे आपने सुबह घर से बिना हेलमेट के निकलकर गलती की और आपका चालान कट गया, तो फिर उसी दिन दोबारा बिना हेलमेट पकड़े जाने पर चालान नहीं कटेगा. वहीं आजकल लगभग हर बड़े चौक, चौराहों और सिग्नलों पर CCTV कैमरे लगे हुए हैं.अगर आप ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो कैमरे में आपकी गाड़ी का नंबर रिकॉर्ड हो जाता है और कुछ ही समय में आपका ई-चालान घर या मोबाइल पर भेज दिया जाता है.
यह भी पढ़ें : Delhi Parking Problem: दिल्ली की सड़कों पर पार्किंग के लिए जंग, जगह तलाशने में ही 20 मिनट गंवा रहा हर शख्स