भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी लाभकारी योजनाएं चलाईं जा रही हैं. जिनमें अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार अलग-अलग योजनाएं चला रही है. नागरिकों की बिजली का खर्चा देखते हुए सरकार इसके लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना चला रही है. जिसके तहत नागरिकों कम बजट में सोलर बिजली देने की युविधा है. आइए जानते हैं कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ और कौनसे दस्तावेज हैं जरूरी. 


प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के ऐसे करें अप्लाई


प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को जहां अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. तो उन्होंने देशवासियों के लिए एक नई योजना का भी ऐलान किया. जिसका नाम है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना. इस योजना के तहत गरीब जरूरतमंद नागरिकों को बिजली के बल से छुटकारा मिलेगा. उन्हें सोलर बिजली प्लांट के जरिए बिजली मुहैया होगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक बेवसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा.


इसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना राज्य और जिला सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपने घर का बिजली बिल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद अपना बिजली खर्च और सामान्य जानकारी दर्ज करने के बाद सोलर पैनल की डिटेल्स डालनी होगी. फिर घर की छत के एरिया की पूरी लंबाई चौड़ाई बतानी होगी. छत के एरिया के हिसाब से ही आप सोलर पैनल सिलेक्ट करके अपलाई करें.  आपके आवेदन के बाद इस योजना के तहत मिलने वाली  सब्सिडी आपके अकाउंट में जमा हो जाएगी.


ये दस्तावेज हैं जरूरी 


प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं. जिनमें आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, इनकम सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड. इसके साथ ही एक एक्टिव मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है. 


यह भी पढ़ें: घर की छत पर लगा है जय श्री राम का झंडा तो बिल्कुल ना करें ये काम, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप