Petrol Pump Facilities: पेट्रोल पंप के नजदीक से आप सैकड़ों बार गुजरे होंगे, कई लोगों ने पेट्रोल पंप पर हजारों बार अपनी बाइक या कार में पेट्रोल-डीजल भरवाया होगा...लेकिन इसी पेट्रोल पंप पर मिलने वाली जरूरी सुविधाओं के बारे में काफी कम लोग जानते हैं. हर पेट्रोल पंप पर कुछ ऐसी चीजे होती हैं, जिन्हें वहां रखना जरूरी होता है और आम लोग मुफ्त मे इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि पेट्रोल पंप पर आपको कौन सी सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं. 


फ्री टॉयलेट की सुविधा
दरअसल पेट्रोल पंप एक ऐसी जगह है, जहां पर दिनभर में हजारों लोग आते हैं. इसीलिए यहां पर कुछ ऐसी सुविधाओं को होना जरूरी है, जिनका लोग अक्सर इस्तेमाल करते हैं. ऐसी ही एक सुविधा टॉयलेट भी है, पेट्रोल पंप पर लेडीज और जेंट्स टॉयलेट का होना जरूरी होता है. यानी अगर आप लंबे सफर में हैं और आपको टॉयलेट जाना है तो आप पेट्रोल पंप की लोकेशन डाल सकते हैं. अगर किसी पेट्रोल पंप पर ये सुविधा आपको नहीं मिलती है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. 


पीने का पानी 
टॉयलेट के अलावा पेट्रोल पंप पर पीने के पानी की सुविधा होना भी जरूरी है. आपने ध्यान दिया होगा कि हर पेट्रोल पंप पर पानी का आरओ लगा हुआ होता है. यहां से आप पानी की बोतल रीफिल कर सकते हैं और पानी पी भी सकते हैं. पानी की सुविधा नहीं होने पर आप पेट्रोल पंप मैनेजर से इसकी मांग कर सकते हैं. 


पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा भरने की व्यवस्था भी जरूरी होती है. हर पेट्रोल पंप पर एक एयर पंप लगा होता है, जहां टायरों में हवा भरने का काम होता है. इसके लिए कोई भी आपसे पैसे नहीं वसूल सकता है. इसके अलावा पेट्रोल पंप पर फर्स्ट ऐड बॉक्स और फोन की सुविधा भी होती है.  


ये भी पढ़ें - Ladli Behna Yojana: खाते में नहीं आए लाडली बहना योजना के पैसे तो तुरंत करें ये काम, हो जाएगा समाधान