अमेरिका में महिलाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा टी ऐप एक बड़े साइबर हमले का शिकार हो गया था. इस डेटा उल्‍लंघन में लाखों महिलाओं की प्राइवेसी दाव पर लग गई है. कंपनी ने पुष्टि की है कि 72,000 से ज्यादा तस्वीरें जिनमें सेल्फी और सरकारी आईडी जैसे डॉक्यूमेंट की फोटो भी शामिल थी जो ऑनलाइन लीक हो गई है. 

क्या है टी ऐप?

यह ऐप 2023 में लॉन्च हुआ था और इसे महिलाओं के लिए एक सुरक्षित नेटवर्क के तौर पर प्रमोट किया गया. यहां महिलाएं डेटिंग अनुभव साझा कर सकती है पुरुषों को लेकर रेड फ्लैग या ग्रीन फ्लैग लगा सकती है और यहां तक की बैकग्राउंड चेक भी कर सकती है. ऐप खुद को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह बताता है और हाल ही में अमेरिका में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला फ्री ऐप बन गया था. 

डेटा कैसे हुआ लीक?

रिपोर्ट्स के अनुसार यह डेटाबेस चार चैन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सबसे पहले सामने आया. वहां से लीक हुई तस्वीर और डॉक्यूमेंट तेजी से पहले ट्विटर और फिर अन्य साइट्स पर फेल गए. 

  • करीब 13,000 तस्वीरें इसमें वह थी जो ऐप पर वेरिफिकेशन के दौरान सबमिट की गई थी. 
  • बाकी 59,000 फोटो पोस्ट डायरेक्ट मैसेज और कमेंट से जुड़ी थी. 
  • लीक डेटा फरवरी 2024 से पहले पंजीकरण करने वाले उपयोगकर्ताओं से संबंधित बताया जा रहा था. 

महिलाओं की सुरक्षा पर खतरा 

डेटा लीक के बाद कुछ अज्ञात यूजर्स ने इन तस्वीरों के लोकेशन मेटाडेटा का इस्तेमाल कर नक्शे  तक बना डाले. जिनमें महिलाओं के रहने के एरिया को दिखाया गया. भले ही नाम और पत्‍ते नहीं थे लेकिन इससे कई महिलाओं की प्राइवेसी और सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो गया. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार कई महिलाएं अब इस डर में है कि उनका पीछा करने वाले या पुराने स्टॉकर इन जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कंपनी ने क्या कहा?

टी ऐप की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम अपने प्लेटफार्म की सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं और तीसरे पक्ष के साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की मदद ले रहे हैं. प्रभावित यूजर्स को नोटिफाई किया जाएगा और उन्हें पहचान चोरी से बचाव और क्रेडिट मॉनिटरिंग सर्विस भी दी जाएगी. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि केवल 2 साल पुराना डेटा लीक हुआ है जो पहले साइबर बुलिंग रोकने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कहने पर स्टोर किया गया था. 

आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं कैसे जानें?

  • आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं इसके लिए जिन लोगों का डाटा लीक हुआ है, उनको कंपनी सीधे ईमेल या नोटिफिकेशन भेजेगी.
  • इसके अलावा कंपनी के अनुसार केवल वहीं लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्होंने फरवरी 2024 से पहले अकाउंट बनाया था. 
  • टी ऐप ने कहा है कि वह प्रभावित लोगों को आईडेंटिटी थेफ्ट प्रोटेक्शन और क्रेडिट मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं भी देंंगे.

क्यों बढ़ा ऐप पर हमला?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे-जैसे यह ऐप पॉपुलर हुआ कुछ ऑनलाइन ग्रुप और पुरुषों के बीच नाराजगी भी बढ़ी.  4चैन जैसे प्लेटफार्म पर इस ऐप के खिलाफ खुले आम हैक एंड लीक कैंपेन की बातें की गईं. माना जा रहा है कि उसका नतीजा ही यह हमला है.

ये भी पढ़ें: क्या होता है इंटिग्रेटेड एयरड्रॉप टेस्ट, जिसे बताया जा रहा गगनयान मिशन में मील का पत्थर?