Taj Mahotsav Travel Tips: ताज महल दुनिया का सातवां अजूबा आगरा में है. हर साल लाखों करोड़ों की संख्या में पर्यटक ताजमहल देखने आते हैं. अब पर्यटक सिर्फ ताजमहल देखने नहीं बल्कि आगरा में होने वाला ताज महोत्सव भी देखने आते हैं. बता दें हर साल आगरा में ताजमहल उत्सव का आयोजन किया जाता है. 10 दिन इस ताज महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
इस साल ताजमहल की 33वीं वर्षगांठ है. 18 फरवरी से ताजमहल महोत्सव शुरू हो चुका है. जो 2 मार्च तक चलेगा. भारत के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों से लोग इस ताज महोत्सव का लुत्फ उठाने आते हैं. अगर आप भी ताज महोत्सव में शिरकत करना चाहते हैं. तो आपके लिए ट्रेन सही रहेगी बस या फिर कर चलिए आपको बताते हैं.
ट्रेन, कार या बस किस से आना बेहतर?
अगर आप ताज महोत्सव में शिरकत करना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको आगरा आना पड़ेगा. आगरा आने के लिए आपके लिए ट्रेन सही रहेगी, कार सही रहेगी या फिर बस यह डिपेंड करता है आप कहां से आ रहे हैं. अगर आप दिल्ली-एनसीआर से आगरा आ रहे हैं. और आपके पास कार है. तो सबसे बढ़िया ऑप्शन कार का होगा. क्योंकि आप आराम से आप यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा आ सकते हैं. और ताजमहल देख सकते हैं. और ताज महोत्सव का लुत्फ उठा सकते हैं.
यह भी पढे़ं: नोएडा में गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, इस एक गलती से कट जाएगा आपका चालान
इसके अलावा अगर आपके पास कार नहीं है. तो फिर ऐसे लोगों के लिए बस एक बेहतक विकल्प हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर से आगरा के लिए बहुत सारी रेगुलर बसें चलती हैं. इनमें वोल्वो, डीलक्स, जैसी बसें होती है. आप 4 से 5 घंटे में बस के जरिए आगरा पहुंच जाएंगे.
यह भी पढे़ं: सोसाइटी में घर लेने पर ज्यादा से ज्यादा कितना हो सकता है NOC का चार्ज? ये हैं नियम
दूर से आने वालों के लिए ट्रेन अच्छा विक्लप
अगर कोई आगरा के महोत्सव में शामिल होने के लिए दूर से आ रहा है. कोई भोपाल से आ रहा है या कोई मुंबई से आ रहा है या अहमदाबाद से आ रहा है या दक्षिण भारत या कहीं और से आ रहा है. तो ऐसे लोगों के लिए ट्रेन ही बढ़िया विकल्प है. या फिर कोई ज्यादा दूर से आ रहा है तो वह फ्लाइट के जरिए भी आ सकता हैं. आगरा का सबसे नजदीक एयरपोर्ट दिल्ली है. वहां से ट्रेन या फिर बस या कैब के जारिए आना होगा.
यह भी पढे़ं: LIC के इस पेंशन प्लान में एक बार लगाएं पैसा, हर महीने आएगी पेंशन