Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इनमें अलग-अलग तबकों के लोगों को देखते हुए सरकार योजना लेकर आती है. बेटियों के भविष्य की चिंता हर माता-पिता को होती है. उनकी पढ़ाई का खर्चा, उनकी शादी के लिए पैसे. इन सब के लिए माता-पिता पहले से ही प्लानिंग करके चलते हैं. 

Continues below advertisement

बेटियों के भविष्य को बेहतर और उज्जवल बनाने के लिए भी सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जाती है. इसमें निवेश करके बेटियों के माता-पिता या उनके अभिभावक उनके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इस योजना में एक ही परिवार की कितनी बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है. 

एक परिवार की कितनी बेटियों के खाते खोल सकते हैं? 

साल 2015 में भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की गई थी. इसी योजना के तहत सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत बेटी के माता-पिता या और कोई भी अभिभावक बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं. और उसमें निवेश कर सकते हैं. सरकार द्वारा इस योजना में अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है. और मैच्योरिटी के वक्त माता-पिता के पास बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी के लिए ठीक-ठाक रकम जमा हो जाती है. 

Continues below advertisement

इस योजना का लाभ ले रहे हैं माता-पिता और अभिभावकों के मन में यह सवाल आता है कि योजना में परिवार की कितनी बेटियों के खाते खुलवाए जा सकते हैं. तो बता दें इस योजना के तहत एक ही परिवार की दो बेटियों के खाते खुलवाए जा सकते हैं. लेकिन अगर किसी की एक बेटी होने के बाद दो जुड़वा बेटियां पैदा हुई है. तो वह तीन बेटियों के नाम पर खाता खुलवा सकता है. 

 8.2% का मिलता है ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में  निवेश पर सरकार द्वारा फिलहाल 8.2% की ब्याज दर से ब्याज दिया जा रहा है. योजना में 250 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश किये जा सकते हैं. योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिए. बेटी की उम्र 18 साल की हो जाती है तो वह पढ़ाई के लिए तक अमाउंट निकल सकती है. योजना की मेच्योरिटी बेटी 21 साल तक की होने पर होती है.

कैसे खुलवाएं खाता?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए अपने बैंक की ब्रांच में जाकर संपर्क किया जा सकता है. तो वहीं इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में जाकर के भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: क्या पूरा नोटिस पीरियड सर्व करने के लिए मजबूर कर सकती है कंपनी? जान लें अपने काम की बात