Health Insurance: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर किसी ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जिसके करीब एक हफ्ते बाद वो डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे. इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स में देखा गया कि सैफ अली खान पर करीब एक हफ्ते का बिल 36 लाख रुपये आया. अब अगर ऐसे में आपके साथ कोई चाकू या गोली की घटना होती है तो क्या आपको इस इलाज के लिए मेडिकल बीमा का फायदा मिलेगा या आपको यह सब जेब से खर्च करना पड़ेगा. क्या है चाकू या फिर गोली लगने पर हेल्थ इंश्योरेंस के रूल्स. आइए आपको सविस्तार बताते हैं.
चाकू या गोली लगने पर मिलता है पॉलिसी कवर?
चाकू या गोली लगने पर आपको मेडिकल कवर मिल सकता है, लेकिन ये कुछ शर्तों और सिचुएशन पर निर्भर करता है. ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों में एक्सीडेंट से जुड़ी चोटों का कवर शामिल होता है. अगर चाकू या गोली लगना किसी दुर्घटना या बाहरी हिंसात्मक घटना की वजह से हुआ है, तो इसे कवर किया जा सकता है. लेकिन अगर चाकू या गोली लगने की घटना से किसी आपराधिक गतिविधि के दौरान हुई है और इसमें पुलिस आपके खिलाफ मुकदमा करती है तो हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी इसे कवर करने से इनकार कर सकती है.
यह भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए ग्राम परिवहन योजना, जानें कौन कर सकता है इसमें आवेदन
इन बातों का रखें ख्याल
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी तभी कवर करती है जब चोट की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़े. आमतौर पर आउटपेशेंट खर्च जैसे मामूली घाव का इलाज पॉलिसी से कवर नहीं होता. अगर यह घटना किसी गंभीर चोट में बदल जाती है, तो क्रिटिकल इलनेस कवर या ऐड ऑन भी मददगार हो सकता है. इस तरह की घटनाओं में क्लेम के लिए पुलिस रिपोर्ट (एफआईआर) या दूसरे कानूनी दस्तावेज जरूरी हो सकते हैं तो आपको चाहिए इन सभी को संभाल कर रखा जाए. इसके अलावा अलग अलग पॉलिसी कंपनियों की अलग अलग शर्तें हो सकती है. आपको चाहिए कि जब भी हेल्थ इंश्योरेंस लें, इसकी शर्ते और नियम अच्छी तरह से पढ़ लें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चार दिन तक रहेगा ड्राई डे, क्या नोएडा-गुरुग्राम से लेकर आ सकते हैं शराब?