दिल्ली सरकार ने दिल्ली की महिलाओं को हाल ही में सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड का तोहफा देने का ऐलान किया है. यह कार्ड डीटीसी यानी दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों में चलेगा. बताया जा रहा है कि भाई दूज के दिन से यह कार्ड काम करने लगेगा. अब सवाल यह उठता है कि क्या यह कार्ड दिल्ली मेट्रो में भी काम करेगा? आइए आपको इससे जुड़ी हर बात बताते हैं.

Continues below advertisement

क्या दिल्ली मेट्रो में चलेगा यह कार्ड?

आपको साफतौर पर बता दें कि महिला पिंक स्मार्ट कार्ड सिर्फ डीटीसी बसों के लिए लॉन्च किया गया है. यह सिर्फ डीटीसी की बसों में ही चलेगा. इसका डीएमआरसी से कोई लेना-देना नहीं है. इसका मतलब यह है कि यह कार्ड दिल्ली मेट्रो में काम नहीं करेगा. आइए जानते हैं कि आप इस कार्ड को कैसे बनवा सकती हैं?

Continues below advertisement

महिलाओं के लिए विशेष रूप से किया गया है तैयार

आपको बता दें कि यह कार्ड महिलाओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मार्ट कार्ड है. इस कार्ड से दिल्ली की महिलाएं डीटीसी की बसों में फ्री सफर कर सकेंगी. बता दें कि पहले डीटीसी की बसों में महिलाएं पिंक टिकट से फ्री सफर करती थीं, लेकिन अब उनके लिए पिंक स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसमें उनके सफर से जुड़ी हर जानकारी होगी. 

ऐसे करना होगा कार्ड के लिए आवेदन

जब पिंक स्मार्ट कार्ड लॉन्च हो जाएगा, तब इसे लेने के लिए डीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. वहीं, बैंक से केवाईसी होने के बाद यह कार्ड जारी कर दिया जाएगा. डीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्ड मिलने के बाद इसे डीटीसी के ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन सिस्टम की मदद से एक्टिव कराना होगा, जिसके बाद महिलाएं इस कार्ड को बस में इस्तेमाल कर सकेंगी. महिला यात्रियों को सफर के दौरान यह कार्ड बस के कंडक्टर को देना होगा और मशीन में टैप कराना होगा, जिसमें यात्रा की डिटेल्स दर्ज होंगी. 

यह भी पढ़ें: Indian Railways: त्योहारों पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, अब नहीं दिखेगा ‘रिग्रेट’ स्टेटस! बढ़ाई गईं 30 लाख बर्थ