आज पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा है. आज हर गली, मोहल्ले, सरकारी निजी संस्था में और घरों की छतों पर तिरंगा लहरा रहा है. पिछले कुछ वर्षों से हर घर तिरंगा अभियान के चलते यह नजारा और भी आम हो गया है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस का जश्न खत्म होने के बाद कई लोग अनजाने में राष्ट्रीय ध्वज के साथ ऐसा व्यवहार कर बैठते हैं जो उसके सम्मान के खिलाफ होता है. ऐसे में सरकार और संस्कृति मंत्रालय ने साफ किया है कि तिरंगा केवल फहराने तक ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि उसे सही तरीके से उतरना, समेटना और सुरक्षित रखना भी उतना ही जरूरी है. इसके लिए राष्ट्रीय ध्वज संहिता में स्पष्ट नियम दिए गए हैं.
तिरंगे को उतरते समय बरतें यह सावधानियां
1. झंडा हमेशा धीरे-धीरे और पूरे सम्मान के साथ उतारें
2. कभी भी झंडे को जमीन पर या पानी को नहीं छूने दें
3. उतारने के बाद इसे गंदा या मुड़ा तुड़ा छोड़ने के बजाय सलीके से मोड़ें
तिरंगे को फोल्ड करने का सही तरीका
1. तिरंगे को फोल्ड करने के लिए सबसे पहले झंडा को होरिजेंटल रखें
2. इसके बाद केसरिया और हरी पट्टी को इस तरह पीछे मोड़ें की सफेद पट्टी और बीच में अशोक चक्र ऊपर दिखे.
3. इसके बाद सफेद पट्टी के दोनों किनारों को अशोक चक्र के पास इस तरह मोड़ें के ऊपर से केवल चक्र नजर आए
4. अब मोड़ें हुए झंडे को सम्मान पूर्वक सुरक्षित स्थान पर रखें
क्या न करें
- ध्यान रखिए कि तिरंगे पर आप कोई भी फोटो, लिखावट या पेंटिंग न करें
- इसके अलावा मैला या फीका पड़ा झंडा फहराना नियम के खिलाफ माना जाता है
- वहीं झंडे का इस्तेमाल कपड़े, पर्दे, मेजपोश या सजावट के लिए न करें
- ध्यान रखिए कि देश का झंडा किसी और झंडे के नीचे या उसके बराबर न हो
नियम तोड़ने पर सजा
अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर तिरंगे का अपमान करता है, उसे सार्वजनिक रूप से फाड़ता या जलाता है तो यह प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नेशन हॉनर एक्ट 1971 के तहत अपराध है. इसके लिए 3 साल तक की सजा, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
तिरंगे का सम्मान देश का सम्मान
संस्कृति मंत्रालय की ओर से लोगों से अपील की गई है कि ध्वज को केवल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर ही नहीं बल्कि हर बार फहराने और उतारने के बाद भी उसके सम्मान का ध्यान रखें. तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है इसलिए इसका सम्मान बनाए रखना हर भारतीय का कर्तव्य है.
ये भी पढ़ें- जब बंटवारे के तुरंत बाद ही पाकिस्तान ने दिखा दी थी औकात, फिर ऐसे दिया था भारत ने जवाब