Virat Kohli Restaurant: क्रिकेटर विराट कोहली का नाम दुनिया के उन खिलाड़ियों में शामिल है, जो सबसे ज्यादा अमीर हैं. विराट की हर महीने की कमाई करोड़ों में होती है. क्रिकेट के अलावा उन्होंने कुछ बिजनेस में भी पैसा लगाया है. उनकी रेस्तरां की चेन भी है, जिससे विराट और अनुष्का की काफी अच्छी कमाई होती है. हालांकि फिलहाल एक रेस्तरां के चक्कर में विराट को नुकसान झेलना पड़ सकता है. कर्नाटक में उनके रेस्तरां के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सी चीजें रेस्तरां मालिक को परेशान कर सकती हैं. 

क्या है विराट वाला मामला?विराट कोहली के रेस्टोरेंट के खिलाफ केस इसलिए दर्ज हुआ है, क्योंकि इसमें सिगरेट पीने के लिए अलग से स्मोकिंग जोन नहीं बनाया गया है. इसी वजह से रेस्टोरेंट के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके लिए विराट पर मोटा जुर्माना भी लगाया जा सकता है. बेंगलुरु के कब्बन पार्क इलाके में ये मामला दर्ज हुआ है.

स्मोकिंग जोन जरूरीअगर आप किसी रेस्टोरेंट के मालिक हैं तो आपको सबसे पहले ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके यहां स्मोकिंग बैन है या नहीं... अगर आपके रेस्तरां में शराब आदि परोसी जाती है तो ऐसे में कस्टमर स्मोक भी करते हैं, लेकिन वो अपनी जगह पर बैठकर ही ऐसा नहीं कर सकते हैं. इसके लिए अलग से स्मोकिंग जोन बनाना जरूरी होता है. 

फायर सेफ्टी का रखें खयालस्मोकिंग जोन बनाए जाने के अलावा फायर सेफ्टी का भी खयाल जरूर रखना होता है. अगर आपके होटल या फिर रेस्तरां में फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं हैं और इसके लिए बाकी सुविधाएं नहीं हैं तो केस दर्ज हो सकता है. ऐसी स्थिति में कई बार रेस्तरां को सील भी कर दिया जाता है. 

वॉशरूम की सुविधाअगर आपके रेस्तरां में कस्टमर बैठकर खाना खा रहे हैं तो उनके लिए साफ वॉशरूम होना भी जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने पर कस्टमर शिकायत कर सकते हैं और आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें - किस काम के लिए PF से कितना पैसा निकाल सकते हैं? यहां जान लीजिए पूरी बात