पिछले कुछ सालों से पेटीएम कंपनी काफी मुश्किलों का सामना कर रही थी. वहीं अब मुश्किलों में और इजाफा हो हो गया है. रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) ने तत्काल प्रभाव से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कई सर्विसेज को बंद कर दिया है. आरबीआई के आदेशानुसार अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ सकता . इसके साथ ही आरबीआई ने यह आदेश जारी किया है कि वर्तमान में पेटीएम पेमेंट्स के जो ग्राहक है और जो वॉलेट इस्तेमाल कर रहे हैं. 29 फरवरी के बाद से वह लोग भी अपने खाते में अमाउंट ऐड नहीं कर पाएंगे.  आइये जानते हैं मौजूदा ग्राहको पर इसका क्या असर पड़ेगा.


पुराने यूजर्स को 29 फरवरी तक राहत


आरबीआई द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार अब पेटीएम का पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ सकता. हालांकि इसको लेकर आरबीआई ने यह साफ किया है कि जो मौजूदा ग्राहक है वह फिलहाल 29 फरवरी तक वह पहले की तरह ही अपने अकाउंट को पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी पेटीएम के द्वारा अगर कोई सुविधा अपने ले रखी है. जैसे फास्टटैग,कॉमन मोबिलिटी कार्ड या पोस्टपेड लोन तो आप उस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद पेटीएम द्वारा किसी भी सुविधा को आगे इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. यानी 29 फरवरी  के बाद आप न तो फास्टटैग,कॉमन मोबिलिटी कार्ड रीचार्ज कर पाएंगे और न ही अकाउंट से लेनदेन कर पाएंगे. इसलिए अगर आप इन सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं तो 29 फरवरी तक इनका पूरा उपयोग कर लें.


क्या कहा आरबीआई ने?


रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मामले को लेकर बताया कि सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और कंप्लीशन वैलिडेशन रिपोर्ट में यह पाया गया है कि पेटीएम लगातार अनुपालन मानकों की अनदेखी करता आ रहा है. जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. बैंक द्वारा बताया गया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अभी और कई कमियां सामने आई है जिसकी वजह से आगे और कड़ी  कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में घायलों को मिलेगा डेढ़ लाख तक का फ्री कैशलेस इलाज, जानिए कैसे मिलेगा फायदा