Indian Railways Ticket Booking Rules: भारतीय रेलवे अपनी आरामदायक और लंबी यात्राओं के लिए जाना जाता है. रेलवे से सफर करना सस्ता तो होता ही है, यह बहुत ही सहूलियत भरा भी होता है. यही कारण है कि जब भी हम फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करते हैं तो सबसे पहले ट्रेन के टिकट बुक कराते हैं. हालांकि रेलवे ने टिकट बुक करने और यात्रा को लेकर कई नियम बनाए हैं. ट्रेन मे सफर करने वाले यात्रियों को इन नियमों का पालन करना होता है. 

रेलवे के नियमों के मुताबिक, आप जिस क्लास का टिकट बुक कराते हैं, आप उसी क्लास के कोच में सफर कर सकते हैं. मसलन किसी यात्री ने थर्ड एसी का टिकट कराया है तो वह इसी कोच में सफर करेगा. इसी तरह स्लीपर क्लास वाला स्लीपर में और जनरल टिकट लेने पर जनरल कोच में ही सफर करना होगा. 

दोस्तों के साथ अचानक ट्रिप हो गई प्लान

मान लीजिए आपके तीन दोस्त कहीं घूमने जा रहे हैं. उन्होंने अपने टिकट पहले से करवा लिए हैं और तीनों टिकट कंफर्म भी हैं. अचानक आप भी दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना लेते हैं, लेकिन तब तक ट्रेन में सभी टिकट बुक हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे, जाहिर है बहुत से लोग अपनी ट्रिप को कैंसल कर देंगे. हालांकि, रेलवे ने ऐसी परिस्थिति के लिए भी नियम बनाए हैं. अगर आप इन नियमों को जानते हैं तो आपको अपनी ट्रिप कैंसल नहीं करनी पड़ेगी. 

तत्काल बुक कर सकते हैं टिकट

रेलवे के नियमों के मुताबिक, यात्रियों को तत्काल टिकट बुक कराने की सुविधा मिलती है. अगर आप इसके नियमों को जानते हैं तो आप दोस्तों के साथ सफर का मजा ले सकते हैं. हालांकि, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आपको कुछ ज्यादा चार्ज देना होगा. तत्काल टिकट बुक कराने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस तरह के टिकट ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले ही बुक हो सकते हैं. तत्काल टिकट विंडो खुलने के बाद आप जितनी जल्दी टिकट बुक करेंगे, ट्रेन में कंफर्म सीट मिलने की संभावना उतनी ज्यादा होगी. 

क्या जनरल टिकट लेकर कर सकते हैं यात्रा?

मान लीजिए आपकी ट्रिप ट्रेन छूटने से कुछ घंटे पहले ही बनी है और तत्काल टिकट बुकिंग का ऑप्शन नहीं बचा है तो आप जनरल टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते हैं. इस दौरान आपको ट्रेन के जनरल कोच से ही यात्रा करनी होगी. हालांकि, आप टीटीई से मिलकर उसे अपनी स्थिति के बारे में बता सकते हैं. अगर ट्रेन में कोई सीट खाली होगी तो टीटीई आपको वह सीट अलॉट कर सकता है. हालांकि, आपको उस सीट के लिए निर्धारित किराया चुकाना होगा. 

यह भी पढ़ें : चार टिकट में से तीन कंफर्म हुई और एक नहीं तो वो कैसे कर सकता है सफर? ये है नियम