Railway Holi Special Trains: भारत में रेलवे के जरिए 2.5 करोड़ों से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. इनके लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. भारत में अक्सर जब किसी को दूरी का सफर तय करना होता है तो ज्यादातर लोग ट्रेन के जरिए सफर करना पसंद करते हैं. ट्रेन का सफर काफी सुविधायुक्त और सहूलियत भरा होता है.
इन दिनों प्रयाग राज में महाकुंभ का आयोजना हो रहा है. जिसके लिए भी रेलवे की ओर से कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अगले महीने होली है. होली के दिन भी बहुत से लोग अपने घर जाते हैं. इनके लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. अगर आप भी होली पर जाने वाले हैं. तो जान लें कौनसी ट्रेनें कहां से और कब चलाई जाएगी.
रेलवे ने होली के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे की ओर से आज यानी 23 फरवरी से होली के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. होली के मौके पर फिर आप भी अपने घर जाने वाले हैं. तो आप इन स्पेशल ट्रेनों की सूची को चेक कर ले. बांद्रा टर्मिनस से सुबेदारगंज तक के लिए ट्रेन 04126 बांद्रा टर्मिनस-सुबेदारगंज स्पेशल चलाई जा रही है. मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से सुबह 11 बजे यह ट्रेन चलेगी और शाम को 5 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
ट्रेन 04126 बांद्रा टर्मिनस-सुबेदारगंज स्पेशल ट्रेन मुंबई से होते हुए बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, रुपबस, फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट, टुंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी.
चलाई जाएंगी और 28 स्पेशल ट्रेनें
होली के मौके पर भारतीय रेलवे की ओर से फिलहाल 28 दिसंबर ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. यह ट्रेनें देश के अलग-अलग शहरों से चलाई जाएगी. ताकि सभी लोग आराम से अपने घर पहुंच पाएं. इनमें कुछ ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. तो वहीं कुछ ट्रेनों की बुकिंग कल यानी 24 फरवरी से शुरू होगी. ऑनलाइन www.irctc.co.in पर जाकर इन ट्रेनों की बुकिंग की जाएगी.
यह भी पढे़ं: एक दिन और इंतजार...आने वाली है किसान योजना की 19वीं किस्त, ऐसे जानें कहीं कट तो नहीं गया नाम
पुणे-नागपुर-पुणे वीकली स्पेशल
ट्रेन संख्या 01469 साप्ताहिक स्पेशल 11.03.2025 और 18.03.2025 को पुणे से 15.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 01470 साप्ताहिक स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च को नागपुर से 8 बजे चलेगी और उसी दिन रात 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी.
सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी वीकली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01151 वीकली स्पेशल ट्रेन CSMT रेलवे स्टेशन से 06 मार्च और 13 मार्च को 00.20 बजे चलकर उसी दिन 13.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। वहीं वापसी में 01152 सप्ताहिक स्पेशल 06 और 13 मार्च को दोपहर 2.15 बजे चलकर अगले दिन CSMT स्टेशन पर सुबह 03.45 बजे पहुंच जाएगी.
सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी वीकली स्पेशल ट्रेन
9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी वीकली स्पेशल ट्रेन 00.20 बजे चलेगी और सेम डे नागुपर 15.10 बजे पहुंचे जाएगी. तो वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 02140 नागपुर से 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को रात 8 बजे चलेगी और अगले दिन CSMT रेलवे स्टेशन पर दिन 1.30 बजे पहुंच जाएगी.
यह भी पढे़ं: बदलते मौसम में अगर चलाने जा रहे हैं एसी-पंखा तो पहले करें ये काम, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत
LTT-मडगांव -LTT वीकली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 01129, 13 मार्च और 20 मार्च को 22.15 बजे एलटीटी से चलकर अगले दिन मडगांव 10.30 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी की बात करें तो ट्रेन नंबर 01130 सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मार्च और 21 मार्च को दिन में 2.30 बजे मडगांव से चलकर नेक्स्ट डे 04.05 बजे LTT पहुंच जाएगी.
एलटीटी–हजूर साहिब नांदेड़–एलटीटी वीकली स्पेशल
ट्रेन नंबर 01105 साप्ताहिक स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च को एलटीटी से 00.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 9.00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 01106 साप्ताहिक स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च को नांदेड़ से रात 10.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 4.05 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
यह भी पढे़ं: एक परिवार में कितने लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड? जान लें काम की बात