Train Cancelled News: भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क के विस्तार के चलते अक्सर कई ट्रेनें कैंसिल या डायवर्ट करता रहता है. जिससे ट्रेन से ट्रेवल करने वाले बहुत से यात्रियों को असुविधा होती है, रेलवे को कई बार नई रेल लाइनों को जोड़ने के लिए अलग-अलग रूट्स पर काम करना पड़ता है. रेलवे के इस काम के चलते ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ता है.

रेलवे ने इन कामों के लिए मई में कई ट्रेनें रद्द की थी. तो वहीं और अब जून को लेकर के भी खबर आ गई है. अगर आप जून में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. कहीं सफर से जाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें. ताकि आखिरी वक्त पर किसी तरह की परेशानी से बचा जा सक. चेक करें कैंसिल ट्रेनोें की लिस्ट. 

जून में कैंसिल ट्रेनें

पश्चिम मध्य रेलवे की हालिया अपडेट के अनुसार जबलपुर डिविजन के न्यू कटनी जंक्शन पर इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन का काम जारी है कटंगी खुर्द से झालवाड़ा स्टेशन तक नई रेल लाइन बिछाई जा रही है. जिसकी वजह से जून महीने में कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इस दौरान रेलवे ने कुल 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. अगर आप जून के पहले सप्ताह में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं या टिकट पहले से बुक है. तो यह जानकारी जरूर चेक करें. वरना अचानक ट्रेनों के कैंसिलेशन या रूट बदलने से यात्रा में परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर निकलने से पहले बैग में रख लें ये जरूरी चीजें, रोज आएंगीं काम

  • ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस दो से सात जून तक के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस तीन से आठ जून तक के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक से सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस तीन से नौ जून तक के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दो, चार और छह जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस तीन, पांच और सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो और पांच जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस तीन और छह जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस तीन और छह जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस चार और सात जून के लिए कैंसिल.

यह भी पढ़ें: केस लड़ने के लिए नहीं हैं पैसे तो परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे मिलता है मुफ्त वकील

  • ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस पांच जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर तीन, पांच और सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर तीन, पांच और सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर  61601 कटनी-चिरमिरी मेमू दो से सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू तीन से आठ जून के लिए कैंसिल.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग है गलत? ऑफलाइन ऐसे लेना होगा अपॉइंटमेंट