Train Cancelled In June: भारतीय रेलवे आए दिन किसी न किसी वजह से देश के अलग-अलग रूटों से होकर जाने वाली ट्रेनें कैंसिल करता है. जिससे ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाता जा रहा है. अपने इस काम को करने के लिए रेलवे को अलग-अलग रेल डिविजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़नी पड़ती है और इस काम के लिए कई बार बहुत सी ट्रेनें प्रभावित होती हैं.

कई ट्रेनों के रूट बदलने पड़ते हैं. तो वहीं कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती हैं. मई के महीने में भी रेलवे ने काफी ट्रेनें कैंसिल की है. जिस वजह से बहुत से यात्रियों ने परेशानी उठाई और अब रेलवे से जानकारी मिली है कि जून के महीने में भी कई ट्रेनें कैंसिल की गई है. अगर आप जून के महीने में ट्रेन से कहीं सफर करने की प्लानिंग में है. तो फिर यह खबर आपके लिए है. रेलवे ने जून के पहले वीक में ही कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. सफर पर जाने से पहले चेक कर लें इन ट्रेनों की पूरी जानकारी नहीं तो झेलनी पड़ेगी परेशानी. 

जून के पहले वीक में ट्रेनें कैंसिल 

हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर डिविजन में आने वाले न्यू कटनी जंक्शन पर विकास कार्य किए जाने हैं. कटंगी खुर्द से झालवाड़ा स्टेशन तक नई रेल लाइन जोड़ने का काम होना है. जिस वजह से जून के महीने में कई ट्रेनें प्रभावित हैं. रेलवे से मिली जानकारी के दौरान कुल 18 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. तो वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया. अगर आप भी जून के पहले सप्ताह में ट्रेन के जरिए सफर करने की प्लानिंग में है या कहीं जाने का विचार बना चुके हैं. तो इस खबर को पढ़ लीजिए नहीं तो आ जाएंगे मुश्किल में.

 

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान के दौरान इन गलतियों की वजह से जा सकती है आपकी जान, तुरंत करें ये काम

यह ट्रेनें हैं कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस दो से सात जून तक के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस तीन से आठ जून तक के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक से सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस तीन से नौ जून तक के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दो, चार और छह जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस तीन, पांच और सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो और पांच जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस तीन और छह जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस तीन और छह जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस चार और सात जून के लिए कैंसिल.

यह भी पढ़ें: बारिश और तूफान में कार को हो जाए नुकसान तो क्या मिलता है इंश्योरेंस? जान लीजिए नियम

  • ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस पांच जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर तीन, पांच और सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर तीन, पांच और सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर  61601 कटनी-चिरमिरी मेमू दो से सात जून के लिए कैंसिल.
  • ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू तीन से आठ जून के लिए कैंसिल.

यह भी पढ़ें: लखपति दीदी बनने के लिए कौन सी क्लास तक पढ़ा होना है जरूरी? ये है नियम