आज का दौरा काफी अनिश्चितओं भरा है. ऐसे में कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं. इसीलिए हर व्यक्ति के लिए सेविंग्स बेहद महत्वपूर्ण हो जाते हैं. और जितनी जल्दी सेविंग्स शुरू कर दी जाए उतना ही लाभ होता है. आज हम आपको डाकघर की ऐसी ही कुछ योजनाओं के बारे में बताएंगे. जिससे आप अपने बेटे का भविष्य बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन स्कीम के बारे में. 


बाल जीवन बीमा योजना


हम जिस पहली योजना के बारे में बात कर रहे हैं .वह है बाल जीवन बीमा योजना. यह एक पोस्ट ऑफिस योजना है इस योजना में मां-बाप को रोजाना ₹6 निवेश करने होते हैं.इस बाल जीवन बीमा योजना के तहत 5 से लेकर 20 साल तक के बच्चों के लिए ही निवेश किया जा सकता है. इस योजना के तहत माता-पिता अपने दो बच्चों के लिए इसे खरीद सकते हैं. यानी कि अगर किसी के तीन बच्चे हैं तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. इस योजना को अगर 5 साल के लिए इस योजना को ले रहे हैं. तो फिर आपको रोजाना ₹6 भरने होंगे. वहीं आप इस योजना को 20 साल के लिए लेते हैं तो फिर आपको रोजाना ₹18 प्रीमियम के तौर पर भरने होंगे. 


15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता


डाकघर की यह सुविधा मां-बाप को बच्चों के लिए बेहद अच्छे रिटर्न दे सकती है. इस योजना के तहत सालाना 7.01 चक्रवर्ती ब्याज मिलता है. इस योजना में न्यूनतम राशि जो तय है वह ₹500 है और अधिकतम डेढ़ लाख यानी आप अपनी सुविधा अनुसार इस योजना को सेट कर सकते हैं. पैसे जमा करने के लिए इसमें आप चाहे तो किश्तों के जरिए भर सकते हैं या फिर आप एक मस्त साड़ी राशि साल में एक बार भर सकते हैं. 


राष्ट्रीय बचत पत्र


भारत में डाकघर की योजना काफी प्रचलित है. इस योजना में ₹100 न्यूनतम राशि है और अधिकतम राशि कुछ भी नहीं है यानी आप जितने चाहे उतने रुपए की मासिक किश्त बनवा सकते हैं. वही ब्याज दर की बात की जाए तो इसमें 7.7% चक्रवर्ती दर से ब्याज दिया जाता है. इस खाते को 10 साल के ऊपर के लोग ही खोल सकते हैं. मां-बाप चाहे तो अपने बेटे के लिए खाता खोल सकते हैं . इसकी अवधि 5 साल की रहती है. 


यह भी पढ़ें : क्या है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, कैसे और कौन हासिल कर सकते हैं इस स्कीम का फायदा?