लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से सोलर पैनल योजना का ऐलान किया गया, इस योजना का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इस योजना का ऐलान हुआ था, जिसके बाद अब इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिसके लिए सर्वे भी शुरू हो चुका है. साथ ही सरकार की तरफ से बताया गया है कि योजना में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. अब जिन लोगों ने योजना में आवेदन नहीं किया है, उन्हें ये जानना है कि आखिर आवेदन के लिए कितना वक्त बचा है?


एक करोड़ से ज्यादा आवेदन
पीएम सूर्य घर योजना के ऐलान के साथ ही इस योजना के लिए आवेदन भी शुरू हो गए थे. देशभर के तमाम लोगों ने योजना के लिए आवेदन किया. जिसके बाद अब कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने खुद बताया कि पीएम सूर्य घर योजना में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के आवेदन आ चुके हैं, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वो जल्द से जल्द आवेदन पूरा कर लें. इसके साथ ही पीएम ने इस योजना में आवेदन का लिंक भी शेयर किया. 


कब तक जारी रहेंगे आवेदन?
अब उस सवाल का जवाब जानते हैं कि आखिर कब तक योजना में आवेदन किए जा सकते हैं. फिलहाल सरकार की तरफ से आखिरी डेट तो नहीं बताई गई है, लेकिन ये बता दिया गया है कि एक करोड़ से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. इस योजना में एक करोड़ घरों पर ही सोलर पैनल लगाए जाएंगे, ऐसे में अब ज्यादा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. कुछ लाख आवेदन खारिज होने की सूरत में ही एक करोड़ में नए आवेदन करने वालों का नंबर आएगा. 


कैसे करें आवेदन?
पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए आपको pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा, जिसके बाद आपको योजना से जुड़ी हर जानकारी यहां मिल जाएगी. यहीं से आप आवेदन भी कर सकते हैं. आवेदन के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं, जो लोग पहले से सोलर पैनल सब्सिडी ले चुके हैं उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. वहीं जिन लोगों के पास खुद का घर नहीं है और छत पर पर्याप्त जगह नहीं है, उनके घरों पर भी सोलर पैनल नहीं लगाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें - Petrol Pump Fraud: पेट्रोल पंप पर सात रुपये महंगा पेट्रोल डलवाते हैं आप? सावधानी हटते ही लुट जाएंगे