लोन आज के दौर में लोगों की ज़िंदगी की कई ज़रूरतों को पूरा करने का जरिया बन चुका है. चाहे बिज़नेस शुरू करना हो कारोबार बढ़ाना हो या फिर कुछ और काम करना हो. लोग लोन का सहारा लेते हैं. लेकिन बड़ा लोन लेना आसान नहीं होता क्योंकि इसके लिए गारंटी, कागज और कई शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं. इसी वजह से सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लाती है.

ताकि युवाओं और छोटे कारोबारियों को मदद मिल सके. हाल ही में ऐसी ही एक योजना की चर्चा है जिसमें 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. हालांकि इसके लिए पहले कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. तभी आप इसका फायदा उठा पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं योजना के बारे में पूरी जानकारी. 

पीएम मुद्रा योजना में मिलता है 20 लाख का लोन 

पीएम मुद्रा योजना के तहत छोटे कारोबारियों और युवाओं को लोन लेने की सुविधा दी जाती है. इस योजना में तीन कैटेगरी बनाई गई हैं. पहली है शिशु योजना, जिसमें 50 हजार रुपये तक का लोन मिलता है. दूसरी है किशोर योजना जिसके तहत 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. तीसरी है तरुण जिसमें 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.

यह भी पढ़ें: बिना प्लेटफार्म टिकट दिखाए नई दिल्ली स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, रेलवे ने बदल दिया नियम

हाल ही में इस योजना में तरुण पल्स कैटेगरी और बनाई गई है. जिसमें लिमिट बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक कर दी गई है. हालांकि आपको बता दें इस योजना के 20 लाख रुपये का लोन के लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होती है. तभी आप 20 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर पाएंगे.

इस शर्त को पूरा करना होगा 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये तक का लोन पाने के लिए एक खास शर्त रखी गई है. यह सुविधा सिर्फ तरुण प्लस कैटेगरी में दी जाती है. इसके लिए जरूरी है कि आपने पहले तरुण कैटेगरी के तहत लिए गए 10 लाख रुपये के लोन को तय समय पर चुका दिया हो. यानी बिना किसी डिफॉल्ट या देरी के अगर आपने पुराना लोन क्लियर कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: ई-पासपोर्ट और नॉर्मल पासपोर्ट में क्या होता है फर्क, ई-पासपोर्ट बनवाने से फायदा या नुकसान?

तभी आप 20 लाख रुपये तक का लोन पाने के योग्य होंगे. इस शर्त का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि लोन लेने वाला व्यक्ति जिम्मेदारी से भुगतान करता है और उसका क्रेडिट रिकॉर्ड सही है. इससे सरकार और बैंक दोनों को भरोसा रहता है कि नया लोन भी समय पर चुका दिया जाएगा.

कैसे करें योजना में आवेदन? 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी बैंक, सरकारी बैंक या मान्यता प्राप्त फाइनेंस संस्थान से संपर्क करना होगा. यहां पर आपको योजना का फॉर्म भरना होगा और अपनी पहचान, पता और बिज़नेस से जुड़ी बेसिक जानकारी देनी होगी. अगर आप नया बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो एक छोटी प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी लगानी पड़ सकती है. बैंक आपके डॉक्यूमेंट्स और आवेदन की जांच करने के बाद लोन अप्रूव करता है. पूरा प्रोसेस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से पूरा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या प्लेटफार्म टिकट से भी ट्रेन में कर सकते हैं सफर, जानें इस पर कितनी लगती है पेनाल्टी?