PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को हर चार महीने पर 2000 रुपये की किस्‍त देती है. यह रकम सालाना 6 हजार रुपये दी जाती है. अभी तक इस योजना के तहत 13वीं किस्‍त भेजी जा चुकी है और अभी 14वीं किस्‍त का इंतजार है. केवल योग्‍य किसानों को ही ये योजना की 14वीं किस्‍त भेजी जाएगी. ऐसे किसान, जो टैक्‍स भरते हैं, उन्‍हें इस योजना को लाभ नहीं मिलेगा. 


कब आएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्‍त 


केंद्र सरकार किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्‍त जल्‍द भेजने वाली है. हालांकि अभी तक इसे लेकर सरकार की ओर से कोई अधिकारिक एलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह रकम 15 जुलाई से पहले कभी भी आ सकती है. वहीं इससे पहले पीएम किसान योजना की किस्‍त 30 जून तक आने का दावा किया जा रहा था. 


ये काम किए बगैर नहीं आएगी किस्‍त 


अगर आप भी पीएम किसान योजना के तहत 14वीं किस्‍त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ काम जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लेना चाहिए. अगर ये काम नहीं किया गया तो योजना की अगली किस्‍त रुक जाएगी. सबसे पहले तो आपको इस योजना के तहत ईकेवाईसी को पूरा कर लेना चाहिए. उसके साथ ही आपको अपने भूलेख का सत्‍यापन भी करा लेना चाहिए. 


किन किसानों को नहीं भेजी जाती  ये रकम 


सभी किसान इस योजना के तहत फायदा नहीं ले सकते हैं. केवल योग्‍य किसानों को ही ये रकम दी जाती है. किसी संवैधानिक पद या उससे पहले कभी रहे हों तो उन्‍हें लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही कोई वर्तमान या पूर्व मंत्री, विधायक, एमएलए और महापौर आदि भी इस योजना के तहत लाभ नहीं उठा सकते हैं.  केंद्र सरकार, राज्‍य सरकार और सरकारी कर्मचारी भी इस योजना के तहत लाभ नहीं उठा सकते हैं. 10 हजा रुपये या उससे ज्‍यादा पेंशन पाने वाले किसान भी इस योजना के लिए योग्‍य नहीं हैं. 


पेशे से अगर कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट और आर्किटेक्ट है. वे भी व्‍यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है. आयकर भुगतान करने वाले बड़े किसान भी पीएम किसान योजना के तहत लाभ नहीं ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Indian Railways: इस जगह 'सावन' के महीने में ट्रेन-प्लेटफॉर्म पर सिर्फ मिलेगा शाकाहारी खाना, नॉन-वेज की नो एंट्री