भारत सरकार की ओर से देश में करोड़ों की संख्या में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक लाभ दिया जाता है. सरकार 2000 की कुल 3 किस्तों में 6000 रुपये का यह लाभ देती है. योजना की अब तक कुल 20 किस्त जारी हो चुकी हैं. 20वीं किस्त 4 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जारी की थी.
अब किसानों को योजना की 21वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन आपको बता दें बहुत से किसानों को सरकार की ओर से जारी की जाने वाली 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं किन किसानों को नहीं मिलेंगे 20 किस्त के पैसे और इसके साथ ही जान लें कहीं इसमें आपका नाम भी तो नहीं शामिल.
इन किसानों को नहीं मिलेंगे 21वीं किस्त पैसे
देश में करोड़ों किसान पीएम किसान योजना का लाभ लेते हैं. 20वीं किस्त के बाद अब किसानों को 21वीं किस्त का इतंजार है.बता दें 21वीं किस्त उन्हीं किसानों के खाते में जाएगी.जिन किसानों ने अब तक अपनी ईकेवाईसी पूरी करवा ली है और बाकी सभी जानकारी एकदम सही दर्ज है. जिन किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई है या जिनके दस्तावेजों में कोई भी जानकारी मेल नहीं खा रही. उनकी किस्त के पैसे रोक दिये जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में मोबाइव नंबर नहीं है लिंक, फिर कैसे ठीक होगा नाम, जान लें प्रोसेस
आधार नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स या नाम में मामूली सी गलती भी किस्त अटकने की वजह बम सकती है. योजना के नियम साफ कहते हैं कि लाभ पाने के लिए रिकॉर्ड पूरी तरह सही और अपडेट होना जरूरी है. ऐसे में जिन किसानों की डिटेल्स में मिसमैच हैं. उन्हें तुरंत सुधार कराना चाहिए और जल्द से जल्द eKYC पूरी करनी चाहिए. ताकि अगली किस्त जारी के होते ही आपके खाते में आ सके.
किस्त का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?
आप घर बैठे पीएम किसान योजना के तहत अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा, वहां Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करना होगा. जानकारी भरने के बाद Get Data पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें: क्या साड़ी या धोती-कुर्ता पहनने पर एंट्री देने से मना कर सकते हैं रेस्टोरेंट या होटल, क्या है नियम?
इसके बाद स्क्रीन पर आपके पेमेंट का पूरा स्टेटस दिख जाएगा. यहां आप देख सकते हैं कि किस्त ट्रांसफर हुई है या नहीं. किस तारीख को भेजी गई और किस वजह से उसका पेमेंट अटका है. अगर डिटेल्स में कोई गलती है. तो तुरंत सुधार कराएं ताकि अगली किस्त टाइम पर मिल सके.
यह भी पढ़ें: एक जगह से दूसरी जगह हो रहे हैं शिफ्ट तो वोटर आईडी कार्ड कैसे करा सकते हैं ट्रांसफर, जान लीजिए नियम