PM Kisan Yojana: देशभर के तमाम किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार है. बताया जा रहा है कि फरवरी महीने के आखिर तक योजना की किस्त जारी हो सकती है. ये इस साल की पहली और कुल 16वीं किस्त होगी. इससे पहले देश के करोड़ों किसानों को 15 किस्त दी जा चुकी हैं. पीएम किसान योजना की अगली किस्त जारी होने से पहले किसानों को अपना स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
किसानों को मिलती है आर्थिक मददपीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से दी जाती है. इस योजना में तीन किस्तों में पैसे जारी होते हैं, हर किस्त दो हजार रुपये की होती है. परिवार से एक ही व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है. कुछ किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में गड़बड़ी या फिर केवाईसी अपडेट नहीं है, ऐसे में उन्हें इस योजना के पैसे नहीं मिल पाएंगे.
कैसे चेक करें अपना स्टेटस?स्टेटस चेक करने के लिए पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं, यहां आपको अपना लॉगइन करना होगा, जिसके बाद Know your Status का विकल्प आपको नजर आएगा. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. जैसे ही आप गेट डेटा पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके खाते का स्टेटस नजर आ जाएगा. यहां आपको दिखेगा कि आपके खाते में किस्त के पैसे आएंगे या फिर नहीं...
ऐसे देख सकते हैं लिस्टअगर आपको ये चेक करना है कि आपका नाम पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में है या फिर नहीं तो आप उसी आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Beneficary List के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं, इसके बाद आपको अपने जिले, ब्लॉक और गांव आदि का नाम सलेक्ट करना होगा. आपके सामने आपके गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Misbehaving In Public Place: पब्लिक प्लेस में गाली देने या बदसलूकी करने पर कितनी होती है सजा?