PM Kisan Yojana Next Installment: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश के करोड़ों लोगों को सरकार की इन योजनाओं का फायदा मिलता है. भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत की 50 फ़ीसदी से भी ज्यादा आबादी खेती और किसानी पर ही अपना जीवन यापन करती हैं. इसीलिए सरकार की ओर से भी किसानों के लिए खास तौर पर कई योजनाएं लाई जाती हैं. भारत में आज भी बहुत से किसान ऐसे हैं.
जो खेती करके काफी पैसे नहीं कमा पाते. सरकार इन किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. जिसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. किसान योजना में सरकार की ओर से अबतक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को योजना की अगली किस्त का इंतजार है. जानें कब जारी हो सकती है अगली किस्त.
इस तारीख को आ सकती है अगली किस्त
भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. साल भर में चार-चार महीनों के अंतराल पर तीन किस्तें भेजी जाती हैं. सरकार की ओर यह राशि 2000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. सरकार की इस योजना में अब तक देश के 13 करोड़ से ज्यादा किसान लाभ ले चुके हैं. योजना में अब तक कुल 18 किस्तें भेजी जा चुकीं है. अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है. सरकार 4 महीनों के अंतराल पर किस्त भेजती है. योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर के महीने में जारी की गई थी. इस लिहाज से देखा जाए तो फरवरी में 19वीं किस्त जारी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में भी गर्म रहेगा आपका कमरा, बस करने होंगे ये कुछ काम
ऐसे चेक कर सकत हैं स्टेटस
आप घर बैठे ऑनलाइन ही किसान योजना में अपनी किस्त का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर नीचे की ओर FARMERS CORNER के सेक्शन में 'Know Your Status' पर क्लिक करना होगा. फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा. यहां आपको Know Your Registration Number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें: बस स्टैंड पर खड़े होकर सिगरेट पीते हैं आप? जुर्माना और सजा जानकर छूट जाएगी आदत
इसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए 2 ऑप्शन मिलेंगे. मोबाइल नंबर और आधार नंबर आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपके नंबर पर OTP आएगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दिख जाएगा. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड दर्ज करके 'Get Data' पर क्लिक करना. इसके बाद आपको किसान योजना में किस्त की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: मुफ्त में आधार अपडेट कराने के लिए करना होता है ये काम, जान लीजिए पूरा प्रोसेस