प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिलता है, इस योजना की अब तक 15 किस्त किसानों के खाते में जा चुकी हैं. जिसके बाद अब किसानों को योजना की 16वीं किस्त का इंतजार है. बताया जा रहा है कि अगले महीने यानी फरवरी तक ये किस्त जारी हो सकती है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि बजट में किसानों को सरकार इसका पैसा बढ़ाकर दे सकती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन से किसानों को इस योजना का पैसा लौटाना पड़ सकता है और कौन सी वो गलती है जिसे करने से ऐसा होता है.
हर साल मिलती है आर्थिक मददपीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाते हैं. ये रकम तीन किस्तों में जारी होती है और सीधे किसानों के खाते में पहुंचती है. कहा जा रहा है कि आने वाले बजट में किसान योजना की इस रकम को बढ़ाकर 8 हजार रुपये तक किया जा सकता है.
कुछ ऐसे हैं योजना के नियमपीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं, जिसमें पहली शर्त ये है कि आपके पास कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए. इस योजना के तहत परिवार का सिर्फ एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है. अगर किसी परिवार से दो सदस्य इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है और पूरा पैसा भी वापस करना पड़ सकता है. समय-समय पर खातों की जांच होती रहती है और अयोग्य लोगों को लिस्ट से बाहर किया जाता है.
अगर आप योग्य उम्मीदवार हैं और पीएम किसान योजना का पैसा आपके खाते में नहीं आ रहा है तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं. सबसे पहले ये चेक कर लें कि आपने जो बैंक डीटेल दी हैं, वो सही हैं या नहीं... इसके बाद अपना केवाईसी स्टेटस भी चेक कर लें, क्योंकि बिना केवाईसी के आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें - Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या योजना में निवेश करने वाले तुरंत कर लें ये काम, अकाउंट हो सकता है बंद