देश की करीब 80 फीसदी आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है, जिनमें बड़ी संख्या गरीब और सीमांत किसानों की है. सरकार ऐसे किसानों को अलग-अलग योजनाओं के जरिए आर्थिक मदद दे रही है. इन किसानों के लिए साल 2018 में सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते है.

अब तक देशभर में बड़ी संख्या में किसानों को इसका लाभ मिल चुका है. योजना में कुल 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं. अब किसानों को 20वीं किस्त जारी होने का इंतजार है. चलिए आपको बताते हैं सरकार की ओर से कब जारी की जा सकती है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त. जानेें क्या है इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट. 

कब जारी हो सकती है 20वीं किस्त?

देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के तहत लाभ मिलता है. योजना में अबतक कुल 19 किस्तें भेजी जा चुकी है. अब सभी लाभार्थी किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. जो कि अब जल्द ही खत्म होने वाला है. आपको बता दें सरकार हर चार महीने के अतंराल पर पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में किस्त के पैसे भेजती है.

यह भी पढ़ें: खपत से ज्यादा आ रहा है बिजली का बिल? जानें क्या हो सकता है इसका कारण

19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से जारी की थी. 19वीं किस्त से लेकर अब तक चार महीनों का समय हो चुका है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई के आखिरी हफ्ते में या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में 20वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. हालांकि बता दें सरकार की ओर से इसके लिए अभी तक कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस करवाते हुए ये बात छिपाई तो हो जाएगा नुकसान, भूलकर भी न करें ऐसी गलती

इन कामों को जरूर पूरा करवा लें

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का लाभ लेना चाहते हैं. तो कुछ जरूरी काम तुरंत निपटा लें. सबसे पहले अपना ई-केवाईसी पूरा करवा लें. क्योंकि बिना इसके खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं होगा. इसके साथ ही आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराना भी जरूरी है. कई किसानों का लाभ सिर्फ इसलिए अटक जाता है क्योंकि यह दो काम अधूरे होते हैं. इसलिए बिल्कुल न भूलें यह काम. 

यह भी पढ़ें: आपका रास्ता ब्लॉक कर रहा है आपका पड़ोसी? जानें कैसे सिखा सकते हैं सबक