समाज के तमाम वर्गों के लिए सरकारों की तरफ से कई योजनाएं लाई जाती हैं, जिनका मकसद उस वर्ग के विकास और उनकी आर्थिक मदद होता है. कई लोग ऐसे भी हैं, जो शारीरिक रूप से सक्षम नहीं होते हैं, ऐसे लोगों की मदद के लिए भी कई तरह की योजनाएं होती हैं. जिनसे उन्हें सुविधा देने का काम किया जाता है. अब दिव्यांगों के लिए एक ऐप लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, जिसकी मदद से उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगीं. खास बात ये है कि ये ऐप आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी (AI) से लैस होगा. 


नए डिजाइन में आएगा ऐप
दरअसल सरकार की तरफ से दिव्यांगों के लिए पहले से ही सुगम्य ऐप चलाया जाता है, जिसे अब दोबारा लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. इस ऐप को फिर से डिजाइन किया जाएगा और एआई से लैस किया जाएगा. बताया गया है कि इस ऐप में अब एनुअल रिपोर्ट, जिलों का डेटा, योजनाओं की जानकारी, सुप्रीम कोर्ट और बाकी कोर्ट के फैसले भी होंगे. इसके लिए इसके लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के साथ एनजीओ मिशन एक्सेसिबिलिटी और नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड और आईएसटीईएम के बीच एक एमओयू साइन किया गया है. 


नए और अपडेटेड सुगम्य ऐप में कई भाषाओं में जानकारी मिलेगी. दिव्यांग इसमें चैटबॉट के जरिए भी तमाम तरह की जानकारी ले सकते हैं. सरकार की तरफ से बताया गया है कि इससे देशभर के दिव्यांगों को सशक्त बनाने का काम किया जाएगा. ये तमाम दिव्यांगों के लिए एक वन स्टॉप सेंटर होगा, जहां वो अपने काम से जुड़ी हर चीज देख पाएंगे. 


बता दें कि देशभर में दिव्यांगों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसके अलावा दिव्यांगों को कई जगह नौकरी में भी छूट दी जाती है. इसके अलावा हर महीने आर्थिक मदद की व्यवस्था भी की जाती है.



ये भी पढ़ें - Free Legal Service: केस लड़ने के नहीं हैं पैसे तो दिल्ली सरकार मुफ्त में देगी वकील, इस योजना के बारे में नहीं जानते होंगे आप