फोन अगर कहीं गुम या फिर चोरी हो जाए तो लोग काफी परेशान हो जाते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी की बात ये होती है कि लोगों के फोन में कई फोटोज और कॉन्टैक्ट ऐसे होते हैं जो फोन के साथ ही चले जाते हैं. कुछ लोग गूगल से अपने कॉन्टैक्ट सिंक नहीं करते हैं, ऐसे में उन्हें इस बात का सबसे ज्यादा दुख होता है. एक परेशानी ये भी होती है कि मोबाइल पर लगे सिम कार्ड को कैसे तुरंत चालू करें, क्योंकि कई लोगों के काम फोन से ही ज्यादा होते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर फोन चोरी हो जाता है तो कैसे आप नया सिम कार्ड ले सकते हैं. 


फोन चोरी होने पर तुरंत करें ये काम
अगर आपका फोन चोरी हो गया है या फिर खो गया है तो सबसे पहले आप पुलिस एफआईआर करें. इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शिकायत कर सकते हैं. ऐसा करने से आप किसी भी परेशानी से बच सकते हैं, क्योंकि आपके फोन का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. आमतौर पर क्रिमिनल ऐसे ही फोन का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद कस्टमर केयर में कॉल करें और तुरंत अपना सिम ब्लॉक करवा दें. इसके लिए आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगीं, जिसके बाद आपके सिम को बंद कर दिया जाएगा. 


ऐसे मिलता है नया सिम
नया सिम लेने के लिए आपको पास के ही स्टोर में जाना होगा. जैसे अगर आप एयरटेल की सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एयरटेल स्टोर जाना होगा. स्टोर पर जाते हुए आप अपनी जेब में आधार कार्ड और अपनी फोटो रख लें, हालांकि अब फोटो डिजिटल ही ले ली जाती है. आप पुलिस कंप्लेंट की कॉपी भी अपने पास रख लें. जरूरी डॉक्यूमेंट देने के तुरंत बाद आपको नया सिम मिल जाएगा और ये तुरंत एक्टिवेट भी हो जाएगा. इसके लिए आपको 100 से 200 रुपये तक की फीस देनी पड़ सकती है. आपके पुराने नंबर वाली नई सिम को आप किसी भी फोन पर लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - Election 2024: फटे पुराने वोटर कार्ड की जगह बनवाएं प्लास्टिक वाला कार्ड, बेहद आसान है प्रोसेस