PF Balance Check: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ के बारे में तो जरूर पता होगा. तमाम नौकरियों में सैलरी के एक हिस्से से पीएफ काटा जाता है, साथ ही कंपनी का भी उतना ही कॉन्ट्रिब्यूशन होता है. हर महीने ये पैसा खुद ही पीएफ खाते में जमा हो जाता है. कई लोगों को पता भी नहीं होता है कि उनका कितना पैसा पीएफ खाते में जमा हो चुका है, वहीं कई बार कंपनियों की तरफ से पैसा नहीं डाला जाता है, ऐसे में पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना काफी जरूरी है. आज हम आपको पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने का एक आसान तरीका बता रहे हैं. 


सिर्फ मिस्ड कॉल से मिलेगी जानकारी
अपने पीएफ बैलेंस का पता लगाने के लिए आपको किसी वेबसाइट या फिर लिंक पर जाने की जरूरत नहीं है, इसके लिए बस आपको अपने फोन से एक नंबर डायल करना है. इस नंबर पर आपको बात भी नहीं करनी है और न ही कोई पूछताछ करनी है. इस नंबर पर आपको सिर्फ मिस्ड कॉल करना है. जिसके बाद आपको अपने पीएफ खाते की सारी जानकारी मिल जाएगी. 


ये है फोन नंबर
फोन नंबर डायल करने के बाद एक रिंग होगा और फोन खुद की कट जाएगा. इसके तुरंत बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन और कंपनी के कॉन्ट्रिब्यूशन की जानकारी लिखी होगी. इसके अलावा आपका टोटल बैलेंस भी आपको इसी मैसेज में दिख जाएगा. अब आपको बताते हैं कि किस नंबर पर आपको ये मिस्ड कॉल करना है. आपको अपने मोबाइल फोन से 9966044425 पर कॉल करना है. जिसके बाद आपकी पूरी डीटेल आपको मिल जाएगी. 


इसके अलावा आप मैसेज के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर मैसेज करना होता है. आपको मैसेज में EPFOHO UAN लिखना होगा. हालांकि ये ध्यान रखें कि आपका मौजूदा नंबर ही आपके पीएफ खाते के साथ लिंक हो. ज्यादा जानकारी के लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.