PF Account Transfer Process: भारत में जो भी लोग नौकरी करते हैं. उन सभी के पीएफ खाते होते हैं. पीएफ खातों में एंप्लॉय सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा जमा होता है. इस खाते में उतना ही हिस्सा एंपलॉयर यानी कंपनी के द्वारा भी जमा किया जाता है पीएफ खाता एक बचत योजना की तरह होता है. इसमें जमा होने वाली राशि पर ब्याज भी मिलता है. जरूरत पड़ने पर आप इस खाते से कभी भी पैसे भी निकाल सकते हैं. जब आप एक जॉब को छोड़कर दूसरा जॉब शुरू करते हैं. तब आपका पीएफ खाता भी बदल जाता है. ऐसे में ईपीएफओ के जरिए संचालित होने वाले अपने पीएफ खाते के लाभ को जारी रखने के लिए आपको पुराना पीएफ अकाउंट नए पीएफ खाते में ट्रांसफर करवाना जरूरी होता है.आप कैसे अपना पीएफ खाता एक कंपनी से दूसरी कंपनी में ट्रांसफर करवा सकते हैं चलिए आपको बताते हैं.
पीएफ खाता ट्रांसफर करने के लिए यह चीजें जरूरी
एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जाने के बाद पीएफ खाता ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ चीजें कंप्लीट कर लेना जरूरी है. आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN एक्टिव होना जरूरी है और आपका आधार कार्ड और बैंक डीटेल्स उस लिंक होनी जरूरी है. साथ ही आप इस बात को भी चेक कर ले कि आपका बैंक अकाउंट नंबर और उसका आईएफएससी कोड बाकी जानकारी सही-सही दर्ज है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं को घर बैठे मिलेंगे हजारों रुपये, जानें क्या है बीमा सखी योजना
आपका पैन कार्ड भी आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से लिंक होना जरूरी है. जब आप अपना पीएफ खाता एक कंपनी से दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर रहे हो तब पुराना पीएफ अकाउंट नंबर और एस्टेब्लिशमेंट आईडी भी आपके पास होनी चाहिए. इन सब चीजों के बाद ही आप अपना खाता ट्रांसफर कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या PAN 2.0 के बाद भी आधार से पैन लिंक करना है जरूरी? जान लीजिए अपने काम की ये बात
पीएफ खाता ट्रांसफर के लिए इस प्रोसेस को करें फाॅलो
अपना पीएफ खाता ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपने UAN और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करना होगा. इसके बाद आपको 'ऑनलाइन सर्विसेज़' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ट्रांसफर प्रोसेस के लिए 'वन मेंबर-वन ईपीएफ अकाउंट' पर क्लिक करें. इसके बाद डिटेल्स दर्ज करें. फिर आपको फॉर्म 13 भरना होगा . जिसमें पुराने और नए पीएफ अकाउंट नंबर, कंरट और पिछले नियोक्ताओं और बाकी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.
इसके बाद आपको इस फाॅर्म को ऑनलाइन सबमिट करना होगा. इसके बाद आपके पिछले और करंट नियोक्ताओं को ऑनलाइन ट्रांसफर रिक्वेस्ट को वेरिफाई करके ऑथराइज्ड करना होगा. इसके बाद आपका पिछले पीएफ खाते का जितना भी बकाया था. सब करंट पीएप खाते में आ जाएगा. आप ऑनलाइन इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन टिकट पर कितने दिन पहले तक बदल सकते हैं अपनी जर्नी डेट, जान लीजिए नियम