PF Account Interest: भारत में जिनमें नौकरी पेशा लोग है. सबके पीएफ खाते होते हैं. पीएफ खाता धारक ईपीएफओ द्वारा संचालित काया जाता है. पीएफ भविष्य के लिए एक बहुत अच्छी बचत योजना होती है. इसमें हर महीने सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा जमा होता है. इसके साथ ही इस योजना में नियोक्ता द्वारा भी योगदान दिया जाता है. पीएफ खाते में सरकार द्वारा अच्छा खासा ब्याज भी दिया जाता है.
सालाना ईपीएफओ फाइनेंशियल ईयर के आखिर में पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज जमा किया जाता है. इस साल भी पीएफ खाताधारक अपने अकाउंट में ब्याज के पैसों का इंतजार कर रहे हैं. ईपीएफओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही पीएफ खातों में सरकार द्वारा ब्याज के पैसे भेजे जा सकते हैं. चलिए जानते हैं पूरी खबर.
जुलाई में आ सकते हैं ब्याज के पैसे
पीएफ खाताधारकों अपने खातों में ब्याज के पैसों का इंतजार कर रहे हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ द्वारा इसे लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. ईपीएफओ ने इस बारे में अपडेट देते हुए बताया है कि पीएफ खाताधारकों के खाते में जुलाई के महीने तक ब्याज के पैसे भेजे जा सकते हैं.
हालांकि इसके लिए अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही वित्त मंत्रालय द्वारा आधिकारिक जानकारी दी जा सकती है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने इस साल फरवरी में फाइनेंसशियल ईयर 2024 के लिए 8.25% प्रतिशत की मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही पीएफ खाताधारकों का इंतजार खत्म हो सकता है.
कैसे पता करें पैसे आए या नहीं?
आप चाहें तो आप ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल के जरिए अपनी पासबुक चेक करते हैं. जहां आप पता कर सकते हैं. आपके खाते में ब्याज के पैसे आए हैं या नहीं. आप चाहें तो खाते में अपने रजिस्टर्ड नंबर से 011-22901406 या 9966044425 पर मिस्ड काॅल देकर भी पीएफ खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप कर 7738299899 इस नंबर पर मैसेज भेजकर भी बैलेंस पता कर सकते हैं.
पोर्टल से ऐसे चेक करें
ईपीएफओ के पोर्टल से अपनी बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा. इसके बाद आपको वहां अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा भरना होगा.
इसके बाद आप होम पेज पर दिख रहे Our Services के टैब पर क्लिक करें. वहां ड्रॉप-डाउन मेन्यू for employees के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद member passbook के ऑप्शन पर क्लिक करें आपको ईपीएफ बैलेंस दिख जाएगा.
यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप से ही हो जाएगी फ्लाइट की टिकट बुक, इस एयरलाइन कंपनी ने शुरू की नई सुविधा