Petrol Diesel Price: देशभर में लाखों लोग रोजाना अपनी कार या फिर बाइक से सफर करते हैं. दफ्तर जाना हो या फिर कहीं और... सभी अपने वाहन का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि उन लोगों के लिए ये सफर थोड़ा महंगा हो गया है, जो मध्यम और गरीब वर्ग से आते हैं. पिछले कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ता है. अब लोकसभा चुनाव से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने आम जनता की उम्मीदों को जगा दिया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत आने वाले कुछ हफ्तों में काफी कम हो सकती है. 


क्यों हो सकती है कटौती?
आईसीआरए लिमिटेड ग्रुप की तरफ से कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल में भारतीय तेल कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है, जिसके बाद अब तेल की कीमतों में कमी आ सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बढ़े हुए मार्जिन के बाद अब तेल की कीमतों में कटौती का ऐलान हो सकता है. हालांकि ये ऐलान कब और कितना होगा अब तक साफ नहीं हुआ है. 


कितना कम हो सकता है दाम?
हालांकि ये तभी मुमकिन होगा जब कच्चे तेल के दाम स्थिर रहेंगे, यानी अगर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होता है तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होना मुमकिन नहीं होगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तेल की कीमतें करीब 6 रुपये से लेकर 11 रुपये तक कम हो सकती हैं. अगर वाकई में ऐसा हुआ तो ये आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत की तरह होगा. 


बता दें कि इससे पहले भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद पेट्रोलियम मंत्री ने साफ किया था कि फिलहाल कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं होने जा रहा है. मौजूदा कीमतों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 96.72 प्रति लीटर है. वहीं डीजल 89.62 प्रति लीटर बिक रहा है. 


ये भी पढ़ें - किन राज्यों में लागू नहीं है आयुष्मान भारत योजना?