Passport Portal Down: अगर आपको कहीं विदेश की यात्रा करनी हो तो आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती ही है. बिना इसके आप भारत से बाहर किसी देश में यात्रा नहीं कर पाएंगे. पासपोर्ट बनवाने के लिए भारत में कई जगहों पर पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं. जिनके द्वारा पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है. इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपॉइंटमेंट लेनी होती है.


उसके बाद ऑफिस जाकर डॉक्यूमेंट सबमिशन और वेरिफिकेशन के बाद डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाती है. लेकिन पिछले कई दिन से भारत में ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा बाधित है. जिसे लेकर लोग काफी परेशान हैं. नहीं हो रहा पासपोर्ट का काम तो घबराने की नहीं है जरूर इस तरह करवा सकते हैं आप अपना काम. 


नहीं चल रही ऑनलाइन पासपोर्ट की सेवा


भारत में पासपोर्ट बनवाने के लिए भारतीय सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट बनाई गई है. https://www.passportindia.gov.in/ इस वेबसाइट के जरिए आप अपने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं और ऑनलाइन ही अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. लेकिन पिछले तीन दिन से https://www.passportindia.gov.in/ वेबसाइट काम नहीं कर रही है. 


जिसके चलते हजारों लोगों के पासपोर्ट के काम अटके हुए हैं. इसे लेकर भारत सरकार से  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जब सवाल किया गया तो  वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. हालांकि अब साइट पर  विजिट करने के बाद लिखा आ रहा है कि साइट अंडर मेंटिनेस है. 29 मार्च तक यह फिर से काम करने लग जाएगी. 


 पासपोर्ट सेवा केंद्र जा सकते हैं


अगर ऑनलाइन पासपोर्ट से जुड़े कामों को करने की सुविधा नहीं मिल पा रही है. तो फिर आप पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर अपने काम करवा सकते हैं. भारत में कुल 523 पासपोर्ट सेवा केंद्र इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र भी है और क्षेत्रीय पासपोर्ट सेवा केंद्र भी है. आप यहां जाकर पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और अपने आवेदन के बारे में भी बात कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Property Rights: क्या बिना पति की इजाजत के पत्नी बेच सकती है प्रॉपर्टी? जानें क्या कहता है कानून