NPS Vatsalya: सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों के लिए वह कुछ ऐसा कर सकें. ताकि उन्हें अपनी जिंदगी में आगे चलकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े. अपने बच्चों के भविष्य को सिक्योर करना न सिर्फ उनकी जिम्मेदारी होती है बल्कि पहली प्राथमिकता भी होती है. बच्चों की पढ़ाई की, उनकी शादी की और उनकी जिंदगी में आने वाले बड़े खर्चों के लिए पहले से ही प्लानिंग काफी जरूरी होती है.

जिस लिहाज महंगाई बढ़ रही है. तो ऐसे में यह प्लानिंग और भी जरूरी हो जाती है. अगर आप किसी सही योजना में निवेश करते हैं. तो आप बच्चों के बड़े होने तक उनके लिए एक अच्छा खासा फंड तैयार कर सकते हैं. जो भविष्य में उनके काम आ सकता है. सरकार ने इसके लिए एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू की है. जो कि बच्चों के भविष्य के लिए बेहद फायदेमंद योजना है.  

1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश 

एनपीएस वात्सल्य योजना नेशनल पेंशन स्कीम का ही एक प्रारूप है. जो पिछले साल सितंबर में शुरू की गई थी. यह खास तौर पर नाबालिक के बच्चों के लिए बनाई गई है. इस योजना में माता-पिता या बच्चों के अभिभावक अपने नाबालिक बच्चों के लिए एनपीएस खाता खोल सकते हैं. और 18 साल तक की उम्र होने तक हर महीने या फिर साल भर में एक तय राशि जमा कर सकते हैं. बता दें इस योजना में एक हजार रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है और इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. बता दें यह खाता 18 साल की उम्र के बाद एनपीएस खाते में तब्दील हो जाता है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! इस राज्य के अस्थायी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, रिटायरमेंट पर मिलेंगे ढाई लाख

मिलता है अच्छा खासा रिटर्न

एनपीएस वात्सल्य योजना में जमा की गई राशि पर आपको अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है. इस स्कीम में लॉन्ग टर्म की बात की जाए तो तकरीबन 9.1 5% से लेकर 10% तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर आप इस योजना में निवेश किए गए राशि का कुछ हिस्सा निकाल भी सकते हैं. जैसे आप पढ़ाई के लिए या किसी इमरजेंसी सिचुएशन के लिए 25% तक पैसे निकाल सकते हैं. योजना में आपको टैक्स छूट भी दी जाती है. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं मिलेगा घर पर मालिकाना हक, बदल गए नियम

18 साल तक इतने पैसे जमा हो जाएंगे

एनपीएस वात्सल्य योजना में अगर सालाना ऐवरेज 10% का रिटर्न मानकर चलें तो. इस हिसाब से अगर आप 3 साल के बच्चे के लिए 15 साल तक हर महीने 15 हजार रुपये जमा करते हैं. तो उसकी 18 साल की उम्र होने तक उसके इस खाते में 10% ऐवरेज रिटर्न की दर से खाते में लगभग 60,24,318 रुपये जमा हो जाएंगे. जो कि ठीक-काम अमाउंट होगा. 

यह भी पढ़ें: किन लड़कियों को मिलेगा केंद्र सरकार की 'नव्या योजना' का लाभ, जानें कौन कर सकता है अप्लाई