Whole Train Booking Procedure: लोग अक्सर जब दूरी का सफर तय करते हैं तो ऐसे में रेल से सफर तय करना पसंद करते हैं. भारतीय रेलवे  सहूलियत के साथ कम समय में ही एक शहर से दूसरे शहर पहुंचा देती है. असुविधा से बचने के लिए लोग ट्रेन में पहले ही अपनी सीट बुक करवा लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है भारतीय रेलवे में आप सिर्फ सीट ही बुक नहीं करवा सकते बल्कि पूरा का पूरा कोच भी बुक करवा सकते हैं. और सिर्फ कोच ही नहीं बल्कि आप पूरी ट्रेन भी बुक करवा सकते हैं. क्या है इसके लिए प्रक्रिया. कैसे करवा सकते हैं पूरी ट्रेन बुक आईए जानते हैं. 


इस तरह करवाएं पूरी ट्रेन बुक


अगर आपको पूरी ट्रेन बुक करवानी है. तो उसके लिए आपको एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा. सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी से संपर्क करना होगा. आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको एफडीआर सर्विस में जाना होगा वहां जाकर आपको अपनी आईडी के साथ पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपसे जानकारी मांगी गई होगी वह आपको पूरी भरनी होगी. इसके साथ ही आपको अपनी बुकिंग डेट डालनी होगी. और अंत में भुगतान करके प्रक्रिया को पूरा करना होगा.


देना होगा भारी भरकम चार्ज


अगर आप भारतीय रेलवे की पूरी ट्रेन बुक करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको भारी भरकम किराया चुकाना पड़ेगा. भारतीय रेलवे द्वारा जहां एक कोच के लिए ₹50000 देने होते हैं. अगर वहीं आप 18 डिब्बों की पूरी ट्रेन बुक करते हैं तो उसके लिए आपको ₹900000 चुकाने पड़ते हैं. इसके साथ ही आपको होल्डिंग चार्ज भी चुकाना पड़ सकता है जो की 7 दिन के बाद ₹10000 प्रति कोच के हिसाब से देना पड़ता है. 


यह भी पढ़ें:


जागो ग्राहक जागो: खराब सामान को रिटर्न या रिप्लेस करने से दुकानदार नहीं कर सकता इनकार, ये है नियम


किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही सरकार? देशभर के किसान जरूर पढ़ लें ये खबर