भारतीय रेलवे ने राजस्थान को एक और तोहफा दिया है. बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है. प्रस्तावित टाइम टेबल रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है और माना जा रहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते से दोनों ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी. 

राजस्थान को डबल गिफ्ट

फिलहाल प्रदेश में चार वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं, ज‍िसमें अजमेर से चंडीगढ़, उदयपुर से आगरा कैंट, उदयपुर से जयपुर और जोधपुर से साबरमती, लेकिन अब बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच 2 हाई स्पीड ट्रेन और जुड़ने जा रही हैं. इससे पश्चिम में राजस्थान के यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का नया विकल्प मिलेगा. 

बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत टाइमिंग व स्टॉपेज 

बीकानेर से चलने वाली वंदे भारत सुबह 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और दिल्ली कैंट दोपहर 11:50 बजे पहुंचेगी. यानी 447 किलोमीटर की दूरी महज 6 घंटे 5 मिनट में तय होगी. वापसी में दिल्ली कैंट से यह ट्रेन शाम 4:45 पर निकलेगी और रात में 11:00 बजे बीकानेर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन रतनगढ़, चूरू और रेवाड़ी जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी. पहले जहां बीकानेर से दिल्ली पहुंचने में 8 से 9 घंटे लगते थे अब यह यात्रा मात्र 6 घंटे में पूरी हो जाएगी. 

जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत 

जोधपुर से निकलने वाली वंदे भारत का टाइम टेबल भी तैयार कर लिया गया है. यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे जोधपुर से खुलेगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी यानी 605 किलोमीटर का सफर केवल 8 घंटे में पूरा होगा. दिल्ली कैंट से वापसी में ट्रेन शाम 3:10 पर रवाना होगी और रात में गैस 11:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशनों पर रुकेगी. इस तरह पश्चिम में राजस्थान से दिल्ली का कनेक्शन और मजबूत हो जाएगा. 

ट्रेन की खासियत

नई वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक दौड़ सकती है. यात्रियों के लिए एसी कोच, झटका रहित सफर, सीसीटीवी कैमरे और इमरजेंसी अलार्म जैसी सुविधा होगी. दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष शौचालय और फायर सेफ्टी सिस्टम भी उपलब्ध कराया जाएगा. 

यात्रियों को होगा फायदा 

इन दोनों ट्रेनों से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पश्चिमी राजस्थान से दिल्ली की दूरी और भी आसान हो जाएगी. जहां अब तक लंबी यात्रा करनी पड़ती थी वहीं अब यात्री आरामदायक और तेज सफर का मजा ले पाएंगे. इससे व्यापार पर्यटन और उद्योगों की भी नई रफ्तार  मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सरकार ने कम कर दी जीएसटी, जानिए कितना कम हो जाएगा वॉटर पार्क का टिकट?