वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (03 सितंबर) को GST काउंसिल की 56वीं बैठक के फैसलों का ऐलान किया. इस दौरान GST दरों में बड़े बदलाव का ऐलान किया गया. बता दें कि इस बदलाव से आम लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि डेली यूज की तमाम चीजों जैसे घी, तेल और आटा आदि पर जीएसटी कटौती की गई है. आइए जानते हैं कि जीएसटी कटौती के बाद आपके घर का खर्च कितना कम हो जाएगा?
वित्त मंत्री ने कही यह बात
निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बदलाव 'GST 2.0' का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन में दिए गए वादे के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि यह कदम आम आदमी, किसानों, मध्यम वर्ग और MSME को राहत देने के लिए उठाया गया है. बैठक में दरों की रेशनलाइजेशन पर फोकस रहा, जहां 12% स्लैब की 99 पर्सेंट चीजों को 5% में शिफ्ट किया गया. वहीं, 28% स्लैब की 90% चीजों को 18% में शिफ्ट कर दिया गया. इससे डेली यूज की चीजों पर टैक्स कम लगेगा, जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सकेगा.
कौन-सी चीज कितनी होगी सस्ती?
GST कटौती का सबसे बड़ा फायदा घरेलू बजट पर पड़ेगा. हम घी, तेल, आटा और नमक जैसी बेसिक चीजों के नए रेट्स के आधार पर हिसाब लगाते हैं. चार लोगों के परिवार के मंथली बजट को आधार मानकर हम देखते हैं कि कितनी बचत होगी.
घी: पहले घी पर 12 पर्सेंट GST लगता था, जो अब घटकर 5% हो गया है. बाजार में एक किलो घी का बेस प्राइस 500 रुपये मानें तो पुरानी दर पर GST 60 रुपये था. इसके बाद कुल कीमत 560 रुपये हो जाती थी. नई दर पर GST 25 रुपये लगेगा, जिसके बाद कीमत सिर्फ 525 रुपये रह जाएगी. अगर कोई परिवार हर महीने 2 किलो घी इस्तेमाल करता है तो 70 रुपये की बचत होगी.
तेल: एडिबल ऑयल पहले से ही ज्यादातर 5% स्लैब में था, लेकिन कुछ पैकेज्ड वैरायटी पर 12% जीएसटी लगता था. अब सभी को 5% में शिफ्ट कर दिया गया. 1 लीटर तेल का बेस प्राइस 150 रुपये मानें तो पुरानी 12% दर पर GST 18 रुपये लगता था. नई 5% दर पर GST 7.5 रुपये लगेगा. इस हिसाब से 5 लीटर तेल पर 52.5 रुपये की बचत होगी.
आटा: अनब्रांडेड आटा पहले भी कोई जीएसटी नहीं लगता था, लेकिन ब्रांडेड आटे पर 5 पर्सेंट जीएसटी लगता था. अब ब्रांडेड पैकेज्ड आटे को भी जीरो पर्सेंट जीएसटी में शिफ्ट कर दिया गया. अगर आटे की कीमत 40 रुपये किलो है तो पहले 5 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 20 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ते थे.
नमक: नमक पहले से ही 0% पर था और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ. ऐसे में इसके दाम पहले जैसे ही रहेंगे. इसके अलावा मक्खन, पनीर, रोटी, पिज्जा, दूध, रोटी और पराठा आदि पर भी अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें: GST हटने के बाद कितना सस्ता हो जाएगा घी और मक्खन, क्या दूध के दाम भी घटेंगे?