Navya Yojana: केन्द्र सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. तो इसके साथ ही बहुत सी योजनाएं बच्चियों के लिए भी होती है. ताकि उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सके. हाल ही में सरकार की ओर से बच्चियों के लिए एक नई स्कीम शुरू की गई है. अगर आपकी बेटी 16 साल की हो चुकी है और आप चाहते हैं कि वो पढ़ाई के साथ-साथ कुछ प्रैक्टिकल और प्रोफेशनल स्किल्स भी सीखे.
तो सरकार की यह नव्या योजना एक बेहतरीन मौका बनकर सामने आई है. इस योजना को 24 जून को शुरू किया गया था. यह योजना खासतौर पर 16 से 18 साल की किशोरियों के लिए शुरू की गई है, जिसमें उन्हें ऐसे हुनर सिखाए जाएंगे जो उनके भविष्य को दिशा देंगे.चलिए बताते हैं योजना की पूरी जानकारी.
क्या है नव्या योजना?
बहुत से लोगों को सरकार की इस नई नव्या योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. आपको बता दें यह योजना मोदी सरकार के विकसित भारत 2047 विजन का हिस्सा है. यह एक पायलट प्रोजेक्ट है. जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने मिलकर लॉन्च किया है. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से हुई है और इसे देश के 19 राज्यों के 27 जिलों में लागू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: एसी चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कम आएगा बिजली बिल
क्या-क्या सीखेंगी बेटियां?
अगर आपकी बेटी की उम्र 16 साल हो गई है. तो उसे नव्या योजना से जुड़कर काफी कुछ सीखने को मिलेगा. इस योजना के तहत लड़कियों को तकनीकी और व्यावसायिक स्किल्स में ट्रेनिंग दी जाएगी. जिनमें ड्रोन ऑपरेशन, मोबाइल रिपेयरिंग, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन. इसके साथ ही उन्हें रोज़मर्रा की ज़िंदगी और प्रोफेशनल दुनिया में काम आने वाले जरूरी ज्ञान भी दिया जाएगा.
जिनमें कम्युनिकेशन स्किल्स, कमाई और खर्च को मैनेज करना, वर्कप्लेस पर कैसे व्यवहार करें तो साथ ही POSH और POCSO जैसे कानूनों की जानकारी भी दी जाएगी. इन सबका मकसद है लड़कियों को प्रोफेशनल लाइफ के लिए पूरी तरह से तैयार करना. ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें.
यह भी पढ़ें: 1 जुलाई के बाद से ये लोग नहीं कर पाएंगे तत्काल टिकट बुक, रेलवे ने बदल दिए नियम
कौन जुड़ सकता है इस योजना से?
इस योजना का लाभ वही लड़कियां उठा सकती हैं. जिनकी उम्र 16 से 18 साल के बीच है. जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. इसके लिए 7 घंटे का एक स्पेशल ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया गया है, जिसमें उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह की जानकारी दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें?
अभी तक आवेदन की प्रक्रिया को लेकर आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है.महिला एवं बाल विकास मंत्रालय या उद्यमिता मंत्रालय की वेबसाइट, या किसी विशेष पोर्टल के ज़रिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी. नव्या योजना उन बेटियों के लिए सुनहरा अवसर है जो कुछ नया सीखना चाहती हैं और खुद को एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: बिना वजह ट्रेन की चेन खींची तो कितनी मिलती है सजा? जान लें भारतीय रेलवे का यह कानून