Continues below advertisement

मौसम में बदलाव शुरू होते ही अक्सर घर की दीवारों पर छिपकलियां घूमती नजर आ जाती हैं. कभी बाथरूम में तो कभी किचन और बेडरूम की दीवारों पर दिखाई देने वाली छिपकली न सिर्फ डर पैदा करती हैं, बल्कि सेहत के लिए भी खतरा बन सकती हैं. दरअसल, छिपकली के मल और लार में साल्‍मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है, जो फूड प्वाइजनिंग का कारण बन सकता है. ऐसे में इन्हें घर से दूर रखना ही बेहतर होता है.

छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर केमिकल स्प्रे या जहरीले उपाय अपनाते हैं, लेकिन यह सेहत के लिए और बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे में किचन में मौजूद मसाले और कुछ घरेलू उपायों से छिपकली को बिना किसी खर्च के भगाया जा सकता है.

Continues below advertisement

  • अंडे के छिलके- घर में जहां छिपकली ज्यादा आती है वहां आप अंडे के छिलके रख दें. इसकी गंध से छिपकली उस जगह से दूर चली जाती हैं.
  • नेफथलीन की गोलियां- कपड़ों को कीड़ों से बचाने वाली यह गोलियां छिपकलियों को भी पास नहीं आने देती हैं. ऐसे में इन गोलियों को आप अलमारी या ऊंची जगह पर रख सकते हैं, जिससे घर में छिपकली दिखाई नहीं देगी.
  • काली मिर्च का स्प्रे- काली मिर्च को पीसकर पानी में मिलाकर स्‍प्रे बना सकते हैं. इसके बाद स्प्रे को जहां भी छिपकली दिखे वहां छिड़काव करें. इसकी गंध और जलन से छिपकली भाग जाती है.
  • लहसुन और प्याज- लहसुन और प्याज की तेज गंध छिपकली को बिल्कुल पसंद नहीं आती है. दरवाजों और खिड़कियों पर लहसुन की कलियां रखें या प्याज-लहसुन का स्प्रे तैयार करके आप छिड़क सकते हैं, जिससे छिपकलियां घर में नजर नहीं आएंगी.
  • हींग का घोल- छिपकली को भगाने के लिए आप आधा चम्मच हींग को पानी में मिलाकर स्प्रे बना लें और इसे दीवारों व घर के कोनों में छिड़के. इसकी गंध से कुछ ही दिनों में छिपकली घर छोड़ देगी.
  • दालचीनी और नींबू पुदीना- दालचीनी पाउडर या उसका तेल छिपकली को दूर रखता है. वहीं नींबू और पुदीने का रस का छिड़काव करने से भी घर से छिपकली भाग जाती हैं.
  • मोर पंख और तुलसी के पत्ते- मान्यता है कि छिपकली मोर पंख से दूर रहती है. इसके अलावा तुलसी के पत्ते भी छिपकली को भगाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

नेचुरल तरीका ही क्यों बेहतर?

दरअसल, इन घरेलू उपाय में मौजूद गंध और प्राकृतिक तत्व छिपकली को सहन नहीं होते हैं. ऐसे में वह खुद उन जगहों को छोड़कर से दूर चली जाती है. वहीं खास बात यह होती है कि यह नुस्खे पूरी तरह सुरक्षित होते हैं और बच्चों वह पालतू जानवरों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते.

ये भी पढ़ें-जब चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के खिलाफ आया था महाभियोग, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे बचाया था अपना ही जज