Maiya Samman Yojana: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. योजना के तहत राज्य की 16 लाख महिलाओं के खाते में पैसा जाना शुरू हो गया है. बता दें, इस योजना के तहत झारखंड सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 भेजती है, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके. राज्य सरकार ने बताया है कि योजना के तहत तीन महीने की एकमुश्त राशि 7500 रुपये महिलाओं के खाते में भेजी जा रही है.
हालांकि, मंईयां सम्मान योजना में सामने आए फर्जीवाड़े के बाद राज्य सरकार ने नया अपडेट जारी किया है. इसके तहत उन महिलाओं के खाते में पैसे नहीं भेजे जाएंगे, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है. ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाओं को झटका लग सकता है. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद के लिए बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
आधार से लिंक न होने पर नहीं आएगा पैसा
राज्य सरकार की ओर से साफ किया गया है कि अप्रैल से उन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं. ऐसे में जिन लाभार्थी महिलाओं ने अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है, तो आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक जरूर करा लें.
ये काम भी कराना जरूरी
मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं के अपने आवेदन का सत्यापन कराना भी जरूरी कर दिया गया है. जिन महिलाओं ने सत्यापन नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर सत्यापन करा लें. इसके अलावा आवेदन करने वाली महिलाओं को अपने फॉर्म में गलतियां ठीक कराने के लिए भी कहा गया है. जांच में पता चला है कि राज्य की करीब 2 लाख महिलाओं की राशि होल्ड कर दी गई है. फॉर्म भरते समय इन महिलाओं ने या तो बैंक का आईएफएससी नंबर गलत भरा था, या फिर आवेदन में दर्ज आधार या राशन कार्ड मैच नहीं कर रहा था.
यह भी पढ़ें: इस दिन किसानों के खाते में आएगी 20वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे, जानें वजह