Maiya Samman Yojana Next Installment: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती हैं. सरकार महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. ताकि समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके. उनका लाइफस्टाइल और बेहतर हो सके. उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके. और सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाती हैं.
पिछले साल झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जाता है. योजना में सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि में बढ़ोतरी भी की है. राज्य की महिलाओं को अब इंतजार है कि अगली किस्त कब जारी की जाएगी. चलिए आपको बताते हैं मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त के लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट.
कब जारी होगी अगली किस्त?
झारखंड की लाखों को महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभ मिलता है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने साल 2024 में इस योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत अब तक महिलाओं को सिर्फ दिसंबर तक की ही राशि मिल पाई है. यानी जनवरी-फरवरी के महीने की राशि में अब तक नहीं मिल पाई है. अब ऐसे में सवाल आ रहा है कि आखिर कब उन्हें मिलेंगे किस्त के पैसे. तो बता दें मार्च में यह राशि बढ़कर तीन महीने की हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: किन लोगों को नहीं मिलेगा यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का फायदा? तुरंत नोट कर लीजिए नियम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को हेमंत सोरेन सरकार की ओर से प्रदेश की लाखों को महिलाओं को किस्त का तोहफा दिया जा सकता है. बता दें योजना की शुरूआत में महिलाओं को एक हजार रुपये की सहायता दी जाती थी. लेकिन चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने इस राशि का बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया है.
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद पुलिस मारपीट करे तो कहां शिकायत कर सकते हैं आप? जान लीजिए अपने काम की बात
एक साथ मिलेंगे 7500 रुपये?
मंईयां सम्मान योजना में लाभ ले रही महिलाओं को फिलहाल दिसंबर 2024 तक की आर्थिक मदद मिली है. मार्च में इस योजना में लाभ ले रही महिलाओं का राज्य सरकार पर तीन महीनों का बकाया हो जाएगा. यानी जनवरी के 2500 रुपये, फरवरी के 2500 रुपये और मार्च 2500 रुपये कुल मिलाकर देखें तो अगर मार्च में किस्त जारी होती है. तो महिलाओं को सीधे 7500 रुपये मिलेंगे. हालांकि आपको बता दें इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: तलाक होने के बाद क्या अपने ससुर से भी गुजारा भत्ता मांग सकती है महिला? ये हैं नियम