Mahtari Vandan Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. देश के करोड़ों लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलता है. केन्द्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अलग-अलग योजनाएं चलाती है. इनमें से बहुत सी योजनाएं महिलाओं के लिए होती हैं. जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाई जाती हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से भी अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चलाती है. इस योजना के तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ मिलता है. अगर आप भी हैं योजना के लाभार्थी और आपको नहीं मिले हैं योजना में किस्त के पैसे. तो मौका रहते ही पूरा कर लें यह काम. नहीं तो हो जाएगी मुश्किल.
महिलाओं को करना होगा यह काम
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं को सरकार हर महीने एक हजार रुपये दिए जाते हैं. योजना में महिलाओं को हाल ही में 15वीं किस्त जारी की गई है. लेकिन बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं. जिन्हें 15वीं किस्त के पैसे नहीं मिले हैं. अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना के नाम पर मांगे जा रहे हैं पैसे तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन
अगर आपके पैसे नहीं आए तो पहले आपको यह पता करना होगा कि किस वजह से आपकी किस्त के पैसे रोके गए हैं. अगर आपने योजना में जुड़ा कोई काम नहीं किया है. या फिर आपके बैंक खाते में आपका आधार लिंक नहीं है. या योजना में केवाईसी नहीं है. तो भी आपको पैसे रोके जा सकते हैं. अगर इन वजहों से किस्त के पैसे नहीं आए हैं. जो इन कामों को पूरा करवा लें.
यह भी पढ़ें: जाति जनगणना से पहले ऐसे बनवाएं अपना कास्ट सर्टिफिकेट, ये है ऑनलाइन आवेदन का तरीका
यहां करें शिकायत
अगर आप योजना में पात्र हैं. और आपके सभी काम पूरे हैं. लेकि बावजूद इसके आपको किस्त के पैसे नहीं मिले हैं. तो आप इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आप योजना के हेल्प डेस्क नंबर नंबर +91771-2220006 पर काॅल कर सकते हैं. इसके अलावा आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाकर अपने जिले का कंट्रोल रूम नंबर पता कर सकते हैं. और वहां शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर भी इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मईयां सम्मान योजना में इन महिलाओं को लौटाना होगा पूरा पैसा, लिस्ट में कहीं आपका नाम भी तो नहीं?