Mahila Samridhi Yojana: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली सरकार ने महिलाओं को महिला समृद्धि योजना का तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार की ओर से आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला समृद्धि योजना को शुरू कर दी गई है. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. यह राशि सीधे महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी. करीब 15 से 20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए नियम व शर्तें भी तय कर दी हैं. महिला समृद्धि योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये से कम है और वह महिला सरकारी नौकरी न करती हो. इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर आवेदन करते समय 'आय प्रमाण पत्र' भी लगाना होगा. बहुत सी महिलाओं को इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि वह इस योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र कहां से बनवाएं. ऐसे में आइए जानते हैं पूरा प्रॉसेस...
केवल इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
दिल्ली की महिला समृद्धि योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा जो दिल्ली की निवासी होंगी. इसके अलावा जिनकी सलाना घरेलू इनकम 3 लाख रुपये से कम है और जो टैक्स नहीं भरती, वह भी योजना का लाभ उठा सकती हैं. आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए और वह सरकार से अन्य कोई वित्तीय सहायता न ले रही हों.
कहां से बनेगा इनकम सर्टिफिकेट
महिला समृद्धि योजना के तहत आवेदन करने के लिए इनकम सर्टिफिकेट होना जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं आप ऑनलाइन इनकम सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते हैं-
- इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाएं और सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ड्रॉप मेन्यू में रेवेन्यू पर क्लिक करें और इनकम एंड एसेट सर्टिफिकेट फॉर EWS के विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं, आधार कार्ड व अन्य जरूरी जानकारी भरें.
- आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर और ईमेल पर एक्सेस कोड और पासवर्ड भेजा जाएगा.
- इसके बाद 72 घंटे के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनकम सर्टिफिकेट आपके मेल पर भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में लागू हुई महिला समृद्धि योजना, क्या है पात्रता.. शर्तें और आवेदन का तरीका, जानें पूरी जानकारी