Pushpak Express Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. सामने आ ही जानकारी के मुताबिक, मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने पुष्पक ट्रेन हादसे के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके जरिए लोग ट्रेन में सफर कर रहे अपनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. 

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर (8957409292) जारी किया गया है. इस नंबर पर काल करके जानकारी ली जा सकती है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अफवाह के कारण हुई. घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है और मृतकों की भी पहचान की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: पुष्पक एक्सप्रेस हादसे की वजह बना स्मोक! जानें ट्रेन के नीचे से अक्सर क्यों निकलता है धुआं

इन नंबरों पर भी कर सकते हैं कॉल

भारतीय रेलवे हादसे के वक्त घायलों व मृतकों की जानकारी के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी करता है. हालांकि, सामान्य दिनों के लिए रेलवे के कई हेल्पलाइन नंबर होते हैं, जिनके जरिए यात्री किसी भी तरह की सहायता ले सकते हैं. यात्रियों को रेल यात्रा के समय किसी भी प्रकार की सहयाता के लिए 139 डायल करना होगा. यात्री की ओर से की गई शिकायत के बाद रेलवे तुरंत इस पर काम करना शुरू कर देता है. 

कैसे हुआ हादसा?

पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी. जैसे ही यह ट्रेन जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच पहुंची ट्रेन में आग की अफवाह फैल गई. ट्रेन के बी-4 कोच में स्पार्किंग हुई थी, इसकी जानकारी यात्रियों तक पहुंची तो अफरातफरी मच गई. इसी दौरान लोगों ने चेन पुलिंग कर दी. ट्रेन जैसे ही धीमी हुई करीब 50 से 60 यात्री दूसरे ट्रैक पर कूद गए. इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस(12629) दूसरे रूट पर आ रही थी. पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने वाले यात्री इसकी चपेट में आ गए और 11 लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें: हादसे के बाद कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम, SOP क्या होती है?